छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने चोर गिरोह पर्दाफाश किया Featured

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने चोर गिरोह पर्दाफाश किया है। कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली जिला में चोरी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 10.25 लाख रुपए की चोरी की सामग्री जब्त की गई है।

कबीरधाम पुलिस को जानकारी मिली की पड़ोसी जिला मुंगेली और बेमेतरा जिले में भी जिले की तरह चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इसपर पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर की मदद से चोरों को रंगेहाथ पकड़ने योजना बनाई। जिले के सरहदी सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी।

नाकेबंदी कर पकड़ा

पुलिस ने संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने लगी। बुधवार रात संदिग्ध मोबाइल लोकेशन कबीरधाम जिले में ट्रेस हुआ। जिसपर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और जिले से जाने वाले सभी मार्ग पर नाकेबंदी लगा दी।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक