रमेन डेका ने टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरण किया Featured

रायपुर : बीजापुर जिला आगमन पर राज्यपाल श्री रमेन डेका का रेडक्रॉस सोसायटी के वालिंटियर्स ने आत्मीय स्वागत किया।
जिला कार्यालय परिसर में विहान दीदीयों द्वारा आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई थी जिसका अवलोकन कर श्री डेका उनके आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली।
इस दौरान टीबी के 10 मरीजों को राज्यपाल ने प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण आहार किट प्रदाय किया और उनको अपने सेहत का ध्यान रखने दवाईयों का समय पर सेवन करने की समझाइश दी गई।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक