3 अक्टूबर को समाजसेवी स्व. बीरा सिंह की पुण्यतिथि : जनहित में HTC परिवार देगा 1 शव वाहन एवं 2 शव फ्रीजर Featured

भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संस्थापक स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह की 03 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एवं सेठ बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में इस अवसर पर एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार की ओर से जनहित में एक शव वाहन और मृत शरीर को सुरक्षित रखने वाली दो फ्रीजर शहर वासियों को उपलब्ध कराया जाएगा। शव वाहन पावर हाउस स्थित एसबीएस हॉस्पिटल परिसर में रहेगी। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिससे जरुरत के समय लोग संपर्क कर शव वाहन प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा एक शव फ्रीजर कोहका गुरूद्वारा और एक शव फ्रीजर सुपेला गुरूद्वारा को प्रदान किया जा रहा है। जरुरतमंद लोग अपने परिजन के मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए इन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से संपर्क कर फ्रीजर प्राप्त कर सकेंगे। सेठ बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि जनसेवा को लेकर उनके पिता का समर्पण किसी से छिपा नहीं था। स्वर्गीय वीरा सिंह भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन जरुरतमंदों की मदद और सेवा को लेकर रही उनकी सोंच आज भी हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार के लिए प्रेरणादायक बनी हुई है। अपने दिवंगत पिता की प्रेरणा से ही उनके पुण्यतिथि पर 3 अक्टूबर को शहर वासियों को तीन महत्वपूर्ण सौगात हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार देने जा रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक