ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर :
ढाई करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद पुल का लोकार्पणजिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को ग्राम खटियापाटी में आयोजित कार्यक्रम में 2 करोड़ 67 लाख 91 हजार रुपये की लागत से निर्मित वृहद पुल का लोकार्पण तथा 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखण्ड के बिटकुली - खटियापाटी - सुढेला - जुड़ा मार्ग पर निर्मित 75 मीटर लंबे इस पुल के बन जाने से खटियापाटी, सुढ़ेला, पैजनी, जुड़ा, बरदा एवं चिचिरदा ग्रामों के ग्रामीणों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।
प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला औद्योगिक एवं खनिज दृष्टि से तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में जिले की तस्वीर बदलेगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री जायसवाल ने लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपये की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी, जिनमें तालाब सौंदर्यीकरण, श्मशान घाट एवं विद्यालयों में बाउंड्रीवाल निर्माण, सीसी रोड, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक भवन निर्माण शामिल हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा, डॉ. सनम जांगड़े सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।