छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ होंगे आमने-सामने, बिलासपुर में करेंगे चुनावी सभा Featured

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। सभी राजनीतिक दल ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान के लिए बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक ही क्षेत्र में आमने-सामने होंगे और अपनी अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 

 राहुल गांधी बिलासपुर के तखतपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ भी इसी विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। 

कांग्रेस नेताओं ने बताया राहुल गांधी की सभा तखतपुर के खपरी रेस्ट हाउस के सामने दोपहर करीब डेढ़ बजे होगी। राहुल गांधी तखतपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रश्मी सिंह के लिए प्रचार करने पहुंच रहे हैं। 

वहीं योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचेंगे। वे भाजपा उम्मीदवार हर्षिता पांडेय के लिए वोट मांगेंगे। दो दिग्गज नेताओं के एक ही सीट पर चुनाव प्रचार के कार्यक्रम की वजह से आज की चुनावी सभाओं पर सबकी नजरें होंगी। 

बता दें कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए छुआंधार प्रचार कर रहे हैं और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। ऐसे में एक ही विधानसभा क्षेत्र में महज एक घंटे के अंतर में होने वाले दोनों नेताओं की चुनावी सभा पर सबकी निगाहें टिकी हैं। 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक