चुनाव के बाद एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग, कहा अपराध पर कसें लगाम Featured

-दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेंडेंसी निकाल होना चाहिए
-1 सप्ताह बाद सब डिविजन वाइज अपराध वार समीक्षा की जाएगी
भिलाईनगर. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 
मंगलवार को सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम मैं एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला ने क्राइम बैठक ली.लगभग 5 घंटे चली.इसमें एएसपी, सीएसपी और थानेदार शामिल हुए.इस मीटिंग में चुनाव के पहले के और चुनाव के दौरान पंजीबद्ध जो  सामान्य अपराध , शिकायतें और चालान जो कि पेंडिंग पड़े हैं. उनके निकाल के निर्देश दिए गए.सभी को एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया की दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेंडेंसी निकाल होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अभी संख्यात्मक क समीक्षा की है. एक सप्ताह बाद सब डिविजन वाइज अपराध वार समीक्षा की जाएगी.
मिटिंग में थानेवार क्राइम की समीक्षा की गई. लंबित प्रकरणों के निपटारे पर जोर दिया गया.भगोड़े वहीं अपराधियों को पकडऩे के लिए रणनीति तैयार की गई. बढ़ते अपराध पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त किया. बैठक में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला के अलावा एएसपी  विजय पांडे, गोपीचंद मेश्राम,सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा, अजीत यादव,त्रिलोक  क्राइम डीएसपी प्रवीर चंद्र तिवारी, पाटन एसडीओपी राजीव शर्मा सहित अन्य थानेदार शामिल हुए.
( बॉक्स में लेवे)
 2 घंटे राजपत्रित अधिकारियों की पहले बैठक
जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला ने पहले बैठक लेकर क्राइम की समीक्षा की गई.लंबित प्रकरणों के निपटारे पर जोर दिया गया.
पेडिंग फाइलों को खोलकर जांच करें और प्रकरण 
न्यायालय में प्रस्तुत करें. इसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक जिले के थानेदारों की बैठक ली गई.
( बॉक्स में लेवे)
धोखाधड़ी व चोरी की वारदातें रोकने को करें सख्त कार्रवाई
क्राइम मीटिंग में एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला एसपी ने जहां पेडिंग पड़े गंभीर अपराधों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए वहीं धोखाधड़ी, छीनाझपटी व चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए. एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी, छीनाझपटी व चोरी की घटनाओं की न सिर्फ एफआईआर दर्ज करें बल्कि मुल्जिमों को ट्रेस करने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई भी करें.
( बॉक्स में लेवे)
200 से अधिक केस लंबित
अपराध की समीक्षा के दौरान एसएसपी ने अलग अलग थानों में लगभग 200 से अधिक केस लंबित होना पाया.इसमें सबसे अधिक केस धोखाधड़ी, ठगी, चोरिया और मारपीट से जुडे थे. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि इस साल के अंत तक  लंबित अपराध की जांच कर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश की जाए.
ये प्राथमिकताएं
-फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर
-प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाए
-बाहरी लोगों पर नजर रखी जाए
-एफआईआर की जांच गंभीरता से
- धोखाधड़ी ,ठगी के आरोपी को पकड़ने पर जोर 
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक