जगदलपुर गुरुगोविंद सिंह वार्ड क्रमांक - 36 के पार्षद संग्राम सिंह राणा और अन्य वार्ड वासियों ने बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली से मिलकर विकास कार्य करवाने की मांग की है. जिसमें पार्षद संग्राम सिंह रना नें गुरुगोविंद सिंह वार्ड में एक भी बालबाड़ी नही है, जबकि इस वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है. उनका कहना था कि बालबाड़ी के अभाव में बच्चे इधर-उधर भटकते रहते है. इस वजह से मेरे वार्ड में दो बालवाड़ी कंगोली एवम अघनपुर में किये जाने से बच्चो को शिक्षा एवम विकास में मदद मिल सकती है, और वार्ड के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष और बाउंड्रीवाल एवं गेट ना होने से बच्चो के पढ़ाई में अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है. सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल व गेट की अति आवश्यकता है. कंगोली प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, गेट व अघनपुर प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल व गेट लगाने को लेकर कलेक्टर से मांग की. इसके अलावा नगर पालिक निगम जगदलपुर पर स्थित निर्माणाधीन कालोनियों में बने भवनों को बेचने से पूर्व दिए गए नियम व शर्त में किए गए, अनुबंध अनुसार कार्य ना किए जाकर गुमराह किए जाने संबंधित कालोनियों की जांच की जाए. कार्य पूर्ण करवाने का आदेश कालोनाइजर को दिया जाए, व शहर के अंदर लगे अवैध टावरों की जांच करके उन पर कार्रवाई किया जाए, कलेक्टर बस्तर अय्याज तम्बोली ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। जगदलपुर पर स्थित अवैध कालोनी एवम अवैध टावर की भी जांच की मांग. बालबाड़ी, अतिरिक्त कक्ष,गेट की हुई मांग. अवैध कालोनियों की जांच व अवैध टावरों पर हो कार्यवाही. जैसा की देखा जा रहा है, ये सारी मांग संग्राम सिंह रना नें जन सुविधा और सुरक्षा के लिए किये हैं. अब देखने वाली बात ये है कि प्रशासन इन मांगों को कितनी गंभीरता से लेता है, और तमाम समस्याओं का समाधान किस तरीके से निकाला जाता है.

इस 15 अगस्त को बहुचर्चित वेब सीरिज़ Sacred Games का Season 2 Netflix ले कर आ रहा है. इसका Season 1 दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था. इसमें सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नें मुख्य पात्र नभाये है.

Netflix  नें Sacred Games Season 2 का Official Trailer लांच किया है. इसके ट्रेलर में काफी बोल्ड सीन्स और गली-गलौच भी है, विडियो देखें-

टेक डेस्क News Creation OnePlus 7 Mirror Blue: OnePlus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 के बारे में नई जानकारी पोस्ट की है। इंफॉर्मेशन के मुताबिक कंपनी  OnePlus 7 Mirror Blue edition  Amazon India पर बिक्री के लिए लेकर आएगी। जो लोग अस स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते हैं वह 15 जुलाई 2019 से इसे खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। OnePlus ने यह भी जानकारी दी है कि OnePlus 7 का Mirror Blue वेरिएंट प्राइम डे में पेश किया जाएगा।

अमेजन पर लैंडिंग पेज से न्यू Mirror Blue वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। जानकारी के मुताबिक One Plus 7 Mirror Blue 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है।

OnePlus 7 Mirror Blue Specifications

चाइनीज बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी One Plus ने मई 2019 में One Plus 7 Series को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस दौरान One Plus 7 Proऔर One Plus 7 को मार्केट में लॉन्च किया था। One Plus 7 Pro स्मार्टफोन OnePlus 6T का अपग्रेडिड स्मार्टफोन है। कंपनी ने One Plus 7 को दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके बेस मॉडल में Mirror blue finish के साथ आता है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

One Plus 7 की स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक One Plus 7 Pro की तरह ही है। हालांकि क्योंकि यह Pro वर्जन के मुकाबले थोड़ा अफोर्डेबल है, इसलिए इसमें Pro वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। One Plus 7 Pro के मुकाबले One Plus 7 में छोटी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली Q.H.D.+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए One Plus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है।

इसके अलावा बैक में भी One Plus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। One Plus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा One Plus 7 Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है।

 

लंदन. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमी-फाइनल मैच में उतरनें से पहले एक अनोखे तरीके से अपनी खोई हुई ले हासिल करनें की कोशिश करते दिखे. ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले ही मैच में मिली करारी हार का टीम पर भले ही फर्क न पड़ा हो, लेकिन कोच जस्टिन लैंगर खिलाड़ियों को वापस उनकी लय में लाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने नेट्स पर जाने पहले खिलाड़ियों को साथ में नंगे पैर घूमने की सलाह दी. खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी ग्राउंड पर नंगे पैर ही घूमे.

ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट बेयरफुट हीलिंग ने इस तरीके को अर्थिंग बताया है. वेबसाइट के मुताबिक, ऐसा करने से लोगों को पृथ्वी से जुड़कर उसकी प्राकृतिक ऊर्जा लेने का मौका मिलता है, जिससे शरीर के बायलॉजिकल रिदम्स लय में आते हैं. कई हॉलीवुड एक्टर्स से लेकर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी कई मौकों पर इस तरीके को आजमा चुकी हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले ही मैच में मिली करारी हार का टीम पर भले ही फर्क न पड़ा हो, लेकिन कोच जस्टिन लैंगर खिलाड़ियों को वापस उनकी लय में लाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने नेट्स पर जाने पहले खिलाड़ियों को साथ में नंगे पैर घूमने की सलाह दी. खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी ग्राउंड पर नंगे पैर ही घूमे. 

ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट बेयरफुट हीलिंग ने इस तरीके को अर्थिंग बताया है. वेबसाइट के मुताबिक, ऐसा करने से लोगों को पृथ्वी से जुड़कर उसकी प्राकृतिक ऊर्जा लेने का मौका मिलता है, जिससे शरीर के बायलॉजिकल रिदम्स लय में आते हैं. कई हॉलीवुड एक्टर्स से लेकर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी कई मौकों पर इस तरीके को आजमा चुकी हैं.

न्यूज़ डेस्क पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग नें एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसमें जम्मू और कश्मीर के मसले पर कई सवाल थे. रिपोर्ट बनाने वाली कमीशन नें साफ़ तौर पर कहा था कि “पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर और गिलगिट-बाल्टिस्तान में हालात भारत से कहीं बदतर है जिसकी वजह से संयुक्त राष्ट्र कमीशन का पहुंच पाना भी आसान नहीं.”

इसके बाद हाल में ही एक और रिपोर्ट जारी कर संयुक्त राष्ट्र नें कश्मीरी लीगों के हालातों पर चिंता व्यक्त की, 43 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में “बोलचाल से लेकर, मिलने-जुलने, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को शांत करने के लिए आतंकवाद-विरोधी क़ानूनों का इस्तेमाल किया जाता है,”

हुर्रियत कांफ्रेस के अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने रिपोर्ट को अहम बताया है और कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को रिपोर्ट में सुझाए गए अनुशंसाओं को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए.

कश्मीर घाटी में रिपोर्ट को लेकर हालांकि कुछ ख़ास प्रतिक्रिया अबतक नज़र नहीं आई है और सामान्यत: सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाले उमर अब्दुल्लाह ने इसपर कुछ नहीं कहा है, न ही महबूबा मुफ़्ती ने.

इसके अलावा भारत शाशित कश्मीर के बारे में भी रिपोर्ट में प्रदर्शनकारियों, राजनीतिक मतभेद रखनेवालों और स्वंयसेवी संस्थाओं को मनमाना तौर पर नज़रबंद करने को भी मानवाधिकार उल्लंघन के उदाहरण के तौर पर पेश किया गया है और इसमें कश्मीरियों पर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमलों का भी ज़िक्र है.

रिपोर्ट में श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल के हवाले से कहा गया है कि पैलेट-गन के इस्तेमाल से 2016-मध्य और 2018 के अंत तक 1253 लोग आंखों की रोशनी खो चुके हैं, और न जाने कितने ही लोगों की मौतों का पता भी नहीं चल सका है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 'रिपोर्ट को भारत की संप्रभुता का उल्लंघन क़रार देते हुए कहा कि इसमें सीमा-पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले की पूरी तरह अनदेखी की गई है.'

बंगलुरु * कर्नाटक एच. डी. कुमारस्वामी की सरकार गिरता देख, सोनिया गांधी नें कमर कास ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गाँधी नें मामले की गंभीरता को देखते हुए, कांग्रेस के दो केन्द्रीय नेताओं को बेंगलुरु भेजा है.

कर्नाटक में जे.डी.एस. और कांग्रेस की गठबंधन पर संकट आ गया, जब वह लगातार विधायकों नें इस्तीफों का दौर शुरू कर दिया. हालाँकि विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार नें अब तक विधायकों द्वारा दिए इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया है, पर कांग्रेस पार्टी नें अपनी तरफ से मामले को गंभीरता से लेते हुए, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) चेयरपर्सन सोनिया गाँधी नें पार्टी के दो बड़े नेता गुलाम नबी आज़ाद और बी. के. हरिप्रसाद को कर्णाटक तलब किया है.

कांग्रेस की तरफ से ये दोनों नेता कर्णाटक में इस्तीफे का मसला हल करेंगे. के. सी. वेणुगोपाल नें गुलाम नबी आज़ाद के आने के बारे में जानकारी दी कि ‘मैंने ही उन्हें यहाँ बुलाया है, क्योकि यहाँ उनकी बहुत ज़रूरत है. इस मसले को वे सम्हाल सकते है”

मामला दरअसल ये था कि मंगलवार को कर्नाटक के 13 विधायकों नें विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के समक्ष अचानक ही इस्तीफा भेजा, उन 13 बागी विधायकों में से 10 कांग्रेसी विधायक थे. विधायकों के इस्तीफे के कारण कर्नाटक में कांग्रेस और जे. डी. एस. का गठबंधन तुत्नें के कयास लगाए जा रहे हैं. अगर औसा होता है, तो सीटों के आधार पर वहां भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है.

मंगलवार को ही कांग्रेस नें विधायक दल की बैठक बुलाई थी इसमें कांग्रेस के 10 विधायक नहीं पहुंचे थे. एनी सभी विधायक वहां मौजूद थे. अनुपस्थित 10 विधायकों नें ही इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

लेकिन अब तक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार नें यही कहा है कि उनके पास अब तक एक बी विधायक का इस्तीफा नहीं पहुंचा है.

इस मामले में शुरू से ही कांग्रेस की तरफ से बयान दिया जा रहा है कि बागी विधायकों की वजह से कर्नाटक सरकार को कोई नुक्सान नहीं होगा.

एंटरटेनमेंट दीपिका ने रणवीर की तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन लिखा था. दीपिका पादुकोण ने कहा कि 'रणवीर उनके सिर्फ पति ही नहीं हैं बल्कि दोस्त, प्रेमी और उनके बच्चे भी हैं.' दीपिका ने रणवीर की एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह बर्फ के एक गोले को चूसते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "संवेदनशील और भावपूर्ण, ध्यान रखने वाला और दयालु, उदार और विनीत, मजाकिया और बुद्धिमान, आनंददायी और भरोसेमंद..ये सबकुछ और इससे भी ज्यादा." मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे हमराज..कभी-कभार मेरे बच्चे, मेरा शिशु, मेरा पाइनऐप्पल, मेरा सनशाईन, मेरा रेनबो..तुम हमेशा इसी तरह से रहो. ढेर सारा प्यार.

रणवीर सिंह ने भी कुर्सी पर बैठी आराम कर रही अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हाई ऑन केक. हैप्पी बर्थडे टू मी."

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कुर्सी पर बैठी आराम कर रही अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हाई ऑन केक. हैप्पी बर्थडे टू मी." प्रशंसकों ने तस्वीर को बहुत पसंद किया है. दीपिका की इस तस्वीर पर दो मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

रणवीर द्वारा शेयर की गई दीपिका की इस तस्री को सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर पर कैप्शन करते हुए एक्टर डीनो मोरिया ने लिखा कि मिस्टर केक हैप्पी बर्थडे.

फिल्म निर्माता फराह खान, जिनके साथ दीपिका ने अपनी पहली फिल्म में काम किया था, उन्होंने दीपिका के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "यह वाकई में खूबसूरत है. इन सभी को हैप्पी बर्थडे."

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

High on Cake! ?? @deepikapadukone #happybirthdaytome

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

इस बीच, अपने जन्मदिन पर रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म '83' में अपने लुक का खुलासा किया जिसमें वह दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. '83' फिल्म में साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धैर्या करवा, निशांत दहिया और आर बद्री भी दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

अफसानों को याद नही 'मैं चन्द दिनों में ही बरसों पीछे चला गया हूं'

यहाँ क्लीक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

 

मुंबई सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार है. मंगलवार को सेंसेक्‍स की शुरुआत करीब 200 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट के साथ हुई तो वहीं निफ्टी में भी 75 अंकों से ज्‍यादा की फिसलन दर्ज की गई. कारोबार के कुछ मिनटों में सेंसेक्‍स 38,500 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 11 हजार 490 के स्‍तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. हालांकि यस बैंक, सनफार्मा, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर में तेजी रही.

सोमवार को साल की सबस बड़ी गिरावट

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 792.82 अंकों यानी 2.01 फीसदी गिरावट के साथ 38 हजार 720 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 252.55 अंकों यानी 2.14 फीसदी गिरावट के साथ 11 हजार 558 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 288 अंकों की गिरावट आई. आम बजट पेश होने के बाद दो दिन में सेंसेक्‍स करीब 1200 अंक लुढ़क गया. इस दौरान निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक की चपत लगने का अनुमान है. क्‍या है गिरावट की वजह मोदी सरकार के आम बजट में उम्‍मीद के मुताबिक ऐलान नहीं होने की वजह से शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है. बाजार के जानकार बताते हैं कि सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर टैक्‍स लगाने और लिस्‍टेड कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना है. दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश करते हुए लिस्‍टेड कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश किया. इसके अलावा, बायबैक पर 20 फीसदी टैक्‍स लगाने का भी प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डेटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशियाई बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा.

धमतरी : धमतरी जिले के एनएच-30 पर सोमवार सुबह डीजल से भरा टैंकर पलट गया. संबलपुर के पास खराब सड़क होने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया था. हादसे के बाद टैंकर से डीजल लीक होने लगा और सड़क के गड्ढों में डीजल भर गया. डीजल को देख लोगों में अचानक लूट मच गई. लोग बाल्टी और केन में डीजल भरकर ले जाने लगे. अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचक मौके को संभाला.

खबर पाकर जिला पुलिस मुख्यालय से डीएसपी पंकज पटेल, अर्जुनी टीआई अवध राम साहू एसआई रमेश साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दो क्रेन बुलवाकर टैंकर को उठाने का प्रयास करने लगे । घंटेभर की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर लिया गया । इस बीच टैंकर में लीकेज के चलते बड़ी मात्रा में डीजल सड़क में बह गई । घटना के बाद सांकरा और संबलपुर के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे , जो सड़क में बह रहे डीजल को एकत्रित कर भी ले गए। बहरहाल पूर्वान्ह 11 बजे तक नेशनल हाईवे में यातायात क्लियर हो गया।

एन. एच. 30 में डीज़ल भरा टैंकर पलटा

रायपुर आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था. 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बी.पी.एल. कार्ड धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों और कमज़ोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी खर्चों में धन मुहैया कराना है. आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एम.एस.बी.वाइ.) का नाम लेकर प्रदेश में ई-कार्ड, गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जो फर्जी हैं. जो लोग आपको इस तरह के प्रलोबहन दे रहे हैं, ऐसे लोगों के झांसें में न आएं. अगर कोई संस्था, व्यक्ति इस तरह से कार्ड बना रहा है तो उससे संबंधित जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय को दें, ताकि इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

रायपुर सी.एम.एच.ओ. डॉ. के.आर. सोनवानी ने इस संबंध में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों से लेकर ब्लॉक स्तर तक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को पत्र लिखकर सचेत किया है.

पत्र में उल्लेखित है कि जिले, ब्लॉक, ग्राम पंचायतों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैधानिक रूप से शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधी हेल्थ डिस्काउंट कॉर्ड बना रहे हैं, जो गैर-कानूनी है. ऐसे व्यक्ति से संबंधित जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दें. ताकि इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। सीएमएचओ ने यह भी लिखा है कि इस फर्जीवाड़े के बारे में लोगों को जागरूक करें, ताकि कोई भी ठगी का शिकार न हो.

इसलिए बायोमेट्रिक्स बेस्ड हो रहा है सॉफ्टवेयर-

आयुष्मान मित्रों को बायोमेट्रिक्स के माध्यम से सॉफ्टवेयर में अलग लॉग-इन करवाया जा रहा है, ताकि इस तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सके। राज्य में पूर्व में बने स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड से आयुष्मान योजना का ई-कार्ड बनाया जा रहा है. पहले आयुष्मान मित्रों के मोबाइल नंबर में ओ.टी.पी. (One Time password) की व्यवस्था थी, अब इसे बॉयोमेट्रिक्स सिस्टम किया गया है.

 

  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक