ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
टेक डेस्क News Creation OnePlus 7 Mirror Blue: OnePlus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 के बारे में नई जानकारी पोस्ट की है। इंफॉर्मेशन के मुताबिक कंपनी OnePlus 7 Mirror Blue edition Amazon India पर बिक्री के लिए लेकर आएगी। जो लोग अस स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते हैं वह 15 जुलाई 2019 से इसे खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। OnePlus ने यह भी जानकारी दी है कि OnePlus 7 का Mirror Blue वेरिएंट प्राइम डे में पेश किया जाएगा।
अमेजन पर लैंडिंग पेज से न्यू Mirror Blue वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। जानकारी के मुताबिक One Plus 7 Mirror Blue 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है।
OnePlus 7 Mirror Blue Specifications
चाइनीज बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी One Plus ने मई 2019 में One Plus 7 Series को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस दौरान One Plus 7 Proऔर One Plus 7 को मार्केट में लॉन्च किया था। One Plus 7 Pro स्मार्टफोन OnePlus 6T का अपग्रेडिड स्मार्टफोन है। कंपनी ने One Plus 7 को दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके बेस मॉडल में Mirror blue finish के साथ आता है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
One Plus 7 की स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक One Plus 7 Pro की तरह ही है। हालांकि क्योंकि यह Pro वर्जन के मुकाबले थोड़ा अफोर्डेबल है, इसलिए इसमें Pro वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। One Plus 7 Pro के मुकाबले One Plus 7 में छोटी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली Q.H.D.+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए One Plus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है।
इसके अलावा बैक में भी One Plus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। One Plus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा One Plus 7 Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है।