×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

News Creation : शेयर बाजारों में नरमी की वजह से दुनिया के 500 सबसे धनी लोगों के नेटवर्थ में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है. इनकी संपदा में कुल 117 अरब डॉलर की गिरावट हुई.

रायपुर :  राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित समारोह में इस वर्ष का प्रथम अलंकरण रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष श्री दामू अम्बुडारे को प्रदान किया जाएगा.

News Creation : अपनें अंतिम क्षणों में उन्होनें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धारा 370 हटाये जानें की बढाई दी थी. सुषमा स्वराज वाही नेत्री जिन्होनें अपनें विदेश मंत्री के रूप में कार्यकाल में विदेश में फंसे भारतियों की बेबाकी से मदद करनें के साथ साथ सकुशल भारत लानें में अपना योगदान दिया.

News Creation : अपनी पिछली फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख काफी निराश हुए थे और उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है.

News Creation : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाना है।

News Creation (बीजिंग): एशिया और प्रशांत क्षेत्र में मिसाइलें तैनात करने की अमेरिका की योजना पर चीन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। चीन ने मंगलवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर अमेरिका ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें तैनात कीं तो वह चुप नहीं बैठेगा। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

  • शिक्षको को वेतन के पड़े लाले

 

  • संविलियन आदेश जारी नही होने पर संघ ने जताई नाराजगी

 

  • 1 जुलाई 2019 की स्थित में 490 शिक्षको का हुआ है संविलियन

News Creation : राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में आज मंगलवार को भी पेट्रोल के भाव में कमी आई है। पेट्रोल के भाव में आज 9 से 10 पैसे की कमी आई है। अर्थात अब आपको पेट्रोल खरीदने के लिए कम कीमत चुकानी होगी। वहीं, डीजल की कीमतें अपने पुराने भाव पर ही बनी हुई है।

न्यूज़ क्रिएशन : इस साल 5 जुलाई को बजट पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आई है। इससे बेंचमार्क सूचकांक अपने अहम लेवल से नीचे आ गए हैं। सेंसेक्स टूटकर 37,000 से नीचे आ गया और निफ्टी 50 भी 10,900 के लेवल से अभी नीचे है।

2 अगस्त तक जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों का वेल्थ 11 लाख करोड़ रुपए तक घट गया। BSE की लिस्टेड कंपनियों का एवरेज मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 अगस्त 2019 को घटकर 139.98 लाख करोड़ हो गया। यह 5 अगस्त 2019 को 151.35 लाख करोड़ रुपए था।

भारतीय शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के लिए घरेलू और वैश्किव दोनों वजहें अहम हैं। घरेलू मोर्चे पर देखें तो बजट में फॉरेन इनवेस्टर्स पर टैक्स सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिससे बिकवाली शुरू हो गई। इसके अलावा कंपनियों के कमजोर नतीजों और सामान्य से कमजोर मॉनसून के कारण भी हालात बिगड़े हैं। वैश्विक कारणों में देखें तो अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर से बाजार परेशान है।   

भारतीय शेयर बाजार फिलहाल अपने 5 महीने के निचले लेवल पर हैं। ऐसे में आप अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं। ऐसी कई ब्लूचिप कंपनियां है जिनमें डबल डिजिट में गिरावट आई है। ऐसे में आप सही शेयरों का चयन करके अपना पोर्फफोलियो बेहतर बना सकते हैं।

अगर आप अभी निवेश कर रहे हैं तो कम से कम 5 साल तक उसमें बने रहे। फिलिप कैपिटल के हिसाब से जिन शेयरों में आपको निवेश करना चाहिए वो ये हैं।

ब्रोकरेज फर्म-फिलिप कैपिटल

HDFC Bank

ICICI Bank

Axis Bank

SBI

TCS

Infosys

HUL

Marico

Asian Paints 

Jubilant FoodWorks

Bajaj Electrical

Somany Ceremics

L&T

UltraTech Cement

JK Cement 

Container Corp 

NCC

PNC Infra

Divis Lab

Biocon 

Aarti Industries

ब्रोकरेज फर्म- कोटक सिक्योरिटीज

Engineera India

Equitas Holdings 

ITC

ONGC

SBI

Welspun Corp

ब्रोकरेज फर्म- एमके ग्लोबल

Cipla

Divis Lab

HDFC Bank

HDFC Ltd 

ICICI Bank

ICICI pru Life

L&T

Marico

NTPC

Tata Steel

United Breweries

कोटक सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा है कि मेरे हिसाब से लार्जकैप शेयरों के बजाय मिड-स्मॉलकैप में निवेश से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इससे पहले 2014-17 के बीच मिडकैप ने एब्सॉल्यूट 70 फीसदी का रिटर्न दिया था।

News Creation :

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

गृहमंत्री अमित शाह नें कहा कि अगर नेहरु कश्मीर में सेना को न रोकते तो P.O.K. भी भारत के पास होता

News Creation : गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कश्मीर मामला संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में लंबित है,

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक