newscreation

newscreation

 

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर है. उन्हें कप्तान बनाया गया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा अगले महीने से शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका के इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 2 मैचों में पंत कप्तान
भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के स्टार्ट से पहले साउथ अफ्रीका दो 4 दिनी मैच भी खेलेगी, जिसमें उसका मुकाबला इंडिया ए की टीम से होगा. ऋषभ पंत उन दो मुकाबलों में ना सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि उसमें टीम के कप्तान भी होंगे. हालांकि, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच दोनों 4 दिनी मैच होंगे कब से, फिलहाल उसका शेड्यूल नहीं आया है.

 

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की सीरीज में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पंत इस दौरान भारत ए टीम की कमान भी संभालेंगे। पंत को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

बीसीसीआई ने घोषित की भारत ए टीम

 

व्यापार: कोविड के बाद लोगों के ड्रिंक पसंद करने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. कभी Gin सबसे ज्यादा पसंदीदा ड्रिंक मानी जाती थी, उसकी मांग अब धीरे-धीरे घट रही है. IWSR की रिपोर्ट बताती है कि 2024 में जिन की बिक्री की वृद्धि दर घटकर 4% से भी कम रह गई, जबकि एक साल पहले यह करीब 9% थी.

यह गिरावट उस दौर के मुकाबले और भी चौंकाने वाली है जब जिन ब्रांड्स हर पार्टी और बार में छाए हुए थे. खासकर गोवा से निकली कई क्राफ्ट जिन ब्रांड्स जैसे ग्रेटर थान, समसारा, शॉर्ट स्टोरी और स्ट्रेंजर एंड संस ने इस बदलाव की शुरुआत की थी. लेकिन अब इनकी रफ्तार थमने लगी है.

उपभोक्ताओं का टेस्ट बदल रहा है
जैसे-जैसे बाजार में नए विकल्प आ रहे हैं, लोग अपने टेस्ट में भी बदलाव ला रहे हैं. पहले जिन को लेकर जो उत्साह था, वो अब वोडका और टकीला जैसे ड्रिंक्स की तरफ बढ़ने लगा है. Gin की समस्या यह है कि

 

व्यापार: ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ मैट्रो सिटीज तक सिमटकर नहीं रह गई है. अब छोट शहरों में भी इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. खासका टीयर 2 और टियर 3 शहरों में. इसकी बानगी इस बार दिवाली फेस्टिव सीजन में देखने को मिली. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार ऑनलाइन ऑर्डर्स सबसे ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों से देखने काे मिले हैं. इसका मतलब है ई-शॉपिंग के मामले में छोटे शहरों ने मैट्रो​ सिटीज तक को पीछे छोड़ दिया है. इस बार छोटे शहरों से जमकर ई-शॉपिंग की गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है.

छोटे शहरों ने मारी बाजी
इस साल, भारत की ऑनलाइन दिवाली शॉपिंग नॉन मैट्रो सिटीज से ज्यादा देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि इन सिटीज से कुल ऑर्डर्स में से 3 चौथाई ऑर्डर्स देखने को मिले. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, टियर 3 शहरों ने अकेले कुल ऑर्डर में आधे से ज्यादा का योगदान दिया. लॉजिस्टिक्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म क्लिकपोस्ट ने 4.25 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट का ऐनालिसिस किया. जिसमें पाया कि नॉन मैट्रो सिटीज से अब त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स शॉपिंग को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं.

 

व्यापार: साल 2025 खत्म होने में अभी करीब 70 दिनों का समय बाकी है. ये 70 दिन शेयर बाजार और निवेशकों के लिए काफी अहम होने जा रहे हैं. इस दौरान बाजार में कुछ आईपीओ ऐसे आने वाले हैं जो पैसों का सैलाब लेकर आएंगे. ताजा आंकड़ों के अनुसार इन 70 दिनों में शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में 41 हजार करोड़ रुपए के आईपीओ आने वाले हैं. जिनमें कुछ आईपीओ काफी प्रीमियम हैं. लेंसकार्ट लेकर ग्रो, पाइन लैब, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, फ़िज़िक्सवाला प्रमुख हैं. प्राइम डेटाबेस के फ्रेश आंकड़ों के अनुसार, 2025 में सितंबर के अंत तक कुल 80 नए पब्लिक इश्यू आए हैं. अब तक शेयर बाजार से 80,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले 70 दिनों में शेयर बाजार में कौन से प्रमुख आईपीओ आने वाले हैं…

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट ने सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग

 

व्यापार: दिवाली 2025 के साथ ही बाजार में सोने और चांदी की खरीददारी में जबरदस्त उछाल देखा गया. हर साल की तरह इस बार भी त्योहार के मौके पर सोने-चांदी की मांग बढ़ी, जिसका सीधा असर उनकी कीमतों पर पड़ा है. अब जब दिवाली निकल चुकी है तो लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सोना और चांदी सस्ते होंगे या फिर और महंगे हो गए हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि 21 अक्टूबर 2025 यानी दिवाली के ठीक बाद आपके शहर में सोने और चांदी के ताजा भाव क्या चल रहे हैं.

सोना फिर हुआ महंगा
सोमवार 20 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई. दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 2.82% की बढ़त के साथ ₹1,30,588 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) द्वारा जारी रेट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,30,860 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का रेट ₹1,19,955 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया यानी त्योहार की मांग के चलते दामों में बढ़ोतरी बनी हुई है.

चांदी भी नहीं रही पीछे

 

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम (Memorial Day Event) में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में पुलिसकर्मियों की ओर से दिए गए सर्वोच्च बलिदान (Ultimate Sacrifice) पर बात की.

राजनाथ ने कहा कि अगर सेना, देश की रक्षा करती है, तो पुलिस समाज की रक्षा करती है. सेना भारत की भौगोलिक अखंडता की रक्षा करती है, तो पुलिस भारत की सामाजिक अखंडता की रक्षा करती है.

उन्होंने कहा, “सेना हो या पुलिस, ये दोनों ही देश की सुरक्षा के अलग-अलग pillars हैं.

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दीपावली (Dipawali) के शुभ अवसर पर देशवासियों (Countrymen) के नाम एक पत्र (Letter) लिखा. जिसमें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कई बातें कही है. पीएम ने देशवासियों को दीपावली के अवसर पर लिखे पत्र में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद दूसरी दिवाली और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जिक्र किया.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मर्यादा का पालन किया और अन्याय का बदला लिया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नक्सलवाद के खात्में का जिक्र किया और कहा की दूर दराज के कई हिस्सों में सालों बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. पीएम ने हाल के सालों में नक्सल को खत्म करने के लिए किए गए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में जीएसटी दरों में गिरावट, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ऊर्जा और उत्साह से भरे इस पा

 

मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास और भविष्य के रोजगार लक्ष्यों (Employment Goals) को लेकर बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के 20 साल के सुशासन की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। हमने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार 20 साल से लगातार विकास के काम में लगी हुई है, लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हमसे पहले जो सरकार थी, उसकी क्या हालत थी। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में इतना टकराव था। शिक्षा की भी यही हालत थी। सड़कें बहुत कम थीं और बिजली बहुत कम घरों में उपलब्ध थी, लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया। अब किसी तरह के डर या भय का माहौल नहीं है। राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है।”

 

 

पटना: बिहार चुनाव (Bihar elections) को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं, सभी पार्टियां चुनाव प्रचार (election campaign) में लगी हुई हैं, इस बीच पार्टियों के अंदर नेताओं के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें में जमकर सामने आ रही हैं. टिकट बंटवारे से नाराज छपरा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Congress District President in Chhapra) ने इस्तीफा दे दिया है.

जानकारी के अनुसार, छपरा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे. ऐसे में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है. चुनाव से पहले जिलाध्यक्ष का इस्तीफा कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक