ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली: विश्व कप 2019 में सेमी-फाइनल में भारत के हराने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें भी लगातार सुर्खियीं में रहीं हैं. इस बात की चर्चा है कि धोनी अब वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपील कर रहे हैं कि धौनी रिटायरमेंट न लें. इस बीच भारत की महान स्वर कोकिला के नाम से विख्यात लता मंगेशकर ने धोनी से दरख्वास्त की है कि वे अभी रिटायरमेंट न लें.
Twitter-
Namaskar M S Dhoni ji.Aaj kal main sun rahi hun ke Aap retire hona chahte hain.Kripaya aap aisa mat sochiye.Desh ko aap ke khel ki zaroorat hai aur ye meri bhi request hai ki Retirement ka vichar bhi aap mann mein mat laayiye.@msdhoni
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 11, 2019
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि ''नमस्कार एम.एस. धोनी जी. आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए” हालांकि, लता मंगेशकर इकलौती ऐसी हस्ती नहीं हैं, जिन्होंने धोनी के रिटायरमेंट को ऐसी बात कही हो.
सेमी-फाइनल मैच में भारतीय टीम के हार के बाद विराट कोहली से जब पत्रकारों नें पूछा कि क्या धोनी नें उनसे रिटायरमेंट के विषय में टीम में या आप को कोई जानकारी दी है तो विराट नें कहा कि नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
सचिन तेंदुलकर नें कहा कि “यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और इस फैसले के मामले में धौनी को अकेला छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनका सीमित ओवर्स के क्रिकेट में स्पेशल करियर है. यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. सभी को उन्हें अपना स्पेस देना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए. सभी को अफवाह फैलाने के बजाय भारतीय क्रिकेट को धौनी की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करना चाहिए.”
Click Here - फेसबुक में हमारे पेज को अवश्य लाइक करें -
नीचे दिए Star पर Click कर खबर को Rating देना न भूलें, साथ ही Comment Box में Comment करें-