×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

स्वर कोकिला लता मंगेशकर नें ट्विट कर, धोनी को रिटायरमेंट न लेने को कहा Featured

नई दिल्ली: विश्व कप 2019 में सेमी-फाइनल में भारत के हराने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें भी लगातार सुर्खियीं में रहीं हैं. इस बात की चर्चा है कि धोनी अब वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपील कर रहे हैं कि धौनी रिटायरमेंट न लें. इस बीच भारत की महान स्वर कोकिला के नाम से विख्यात लता मंगेशकर ने धोनी से दरख्वास्त की है कि वे अभी रिटायरमेंट न लें.

Twitter-

 

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि ''नमस्कार एम.एस. धोनी जी. आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए” हालांकि, लता मंगेशकर इकलौती ऐसी हस्ती नहीं हैं, जिन्होंने धोनी के रिटायरमेंट को ऐसी बात कही हो.

सेमी-फाइनल मैच में भारतीय टीम के हार के बाद विराट कोहली से जब पत्रकारों नें पूछा कि क्या धोनी नें उनसे रिटायरमेंट के विषय में टीम में या आप को कोई जानकारी दी है तो विराट नें कहा कि नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

सचिन तेंदुलकर नें कहा कि “यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और इस फैसले के मामले में धौनी को अकेला छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनका सीमित ओवर्स के क्रिकेट में स्पेशल करियर है. यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. सभी को उन्हें अपना स्पेस देना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए. सभी को अफवाह फैलाने के बजाय भारतीय क्रिकेट को धौनी की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करना चाहिए.”

Click Here - फेसबुक में हमारे पेज को अवश्य लाइक करें -

 

नीचे दिए Star पर Click कर खबर को Rating देना न भूलें, साथ ही Comment Box में Comment करें-

माँ होनें के नाते बच्चों के लिए खुद को बदलें

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 12 July 2019 10:56

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक