ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
न्यूज़ क्रिएशन : सभी जानते हैं कि तालिबान आतंकवादियों और पाकिस्तानी सरकार और सेना के रिश्ते कितनें पुरानें हैं.Read
News Creation (World) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नें कश्मीर मुद्दे को ले कर दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें कश्मीर के मसले को सुलझानें में अमेरिका की मदद मांगी थी. ट्रम्प नें ये बात सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाक़ात के दौरान कही. दरअसल इमरान खान नें सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वाइट हाउस में मुलाक़ात की, इस मुलाक़ात के दौरान इमरान खान नें कश्मीर मुद्दे को रखा. इसपर ट्रम्प नें कहा कि ‘हम मध्यस्थता को तैयार हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें हमसे इस मुद्दे को सुलझानें में मदद मांगी थी.’
#WATCH Washington DC: Pakistan PM Imran Khan and US President Donald Trump reply to journalists when asked on Kashmir. pic.twitter.com/UM51rbsIYF
— ANI (@ANI) July 22, 2019
वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विदेश मंत्रालय नें खंडन किया है. जिसमें विदेश मंत्रालय नें कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें कभी मदद नहीं मांगी है. साथ ही ये भी कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता कर सकता है. कश्मीर पर भारत का रुख पहले की तरह बरक़रार है. और अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर किसी भी तीसरी पार्टी को हस्तक्षेप नहीं करनें दिया जाएगा.' बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार नें कहा कि ‘हमनें अमेरिका के राष्ट्रपति की टिपण्णी देखी कि यदि भारत और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर अनुरोध करतें हैं तो वे मध्यस्थता करनें के लिए तैयार हैं.’ उन्होनें आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें डोनाल्ड ट्रम्प से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है. और भारत अपनें रुख पर अडिग है.’
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पहुंचे अमेरिका, नवाज़ शरीफ के बारे में कहीं ये बातें