×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

इमरान खान नें इस बार क्या दांव खेला, और अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों की वापसी के लिए क्या रास्ते दिखा रहें हैं इमरान Featured

न्यूज़ क्रिएशन : सभी जानते हैं कि तालिबान आतंकवादियों और पाकिस्तानी सरकार और सेना के रिश्ते कितनें पुरानें हैं.Read

अमेरिका हर साल पाकिस्तान को अरबों डॉलर्स देता रहा है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार नें हर बार अमेरिका की आँखों में सिर्फ धुल झौकनें का काम किया है. डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद दो साल पहले जब से अमेरिका नें पाकिस्तान को फण्ड देनें से मना किया. उसके बाद से ही पाकिस्तान के बर्बादी के दिन शुरू हो गये. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास अमेरिका जानें के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. डोनाल्ड ट्रम्प नें साफ कह दिया है कि वे इस बार पाकिस्तान के किसी भी झांसे में नहीं आयेंगे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और डोनाल्ड ट्रम्प के मुलाक़ात की सबसे खास बात जो उभर कर आई है वो ये है कि अफगानिस्तान में रह रहे अमेरिकी सैनिकों को वापिस कैसे लाया जाये. इस वक्त अफगानिस्तान में करीब 14 हज़ार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. अमेरिकी सैनिक तालिबान के खिलाफ अफगानी सेना की मदद कर रहे हैं. और बता दें कि अमेरिकी सेना वहां अफगानिस्तानी फ़ौज को ट्रेनिंग भी दे रही है. वहीँ अमेरिका करीब 7 हज़ार अमेरिकी सैनिको की तत्काल वापिसी चाहता है. लेकिन अमेरिकी सैनिकों के 18 साल की ट्रेनिंग के बाद भी ऐसा नहीं लगता की अफगानी सैनिक बिना अमेरिका के मदद के तालिबानी आतंकियों का सामना कर सकें.

ऐसे में अमेरिकी सैनिकों का अफगानिस्तान से लौटना बहुत सी चुनौतिया कड़ी कर सकता है. अमेरिका के सैनिक अगर वापिस आते हैं तो तालिबानी आतंकियों का हौसला और बढेगा और हो सकता है कि अफगानिस्तान में तालिबानी लोगों को सरकार में साझेदारी बढ़ जाये. अभी तो इसं सब का सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है. वहीँ अफ़ग़ानिस्तान ईराक और सीरिया के आई.एस.आई.एस. आतंकियों का  भी नया अड्डा बन सकता है. अमेरिकी सरकार इन साड़ी बैटन को समझती है कि अधिकतर तालिबानी आतंकी पाकिस्तान के समर्थक हैं. इमरान खान नें कुछ समय पहले ही तालिबानियों से पाकिस्तान के रिश्तों को भी कबूला था. और एक बार तो इमरान खान नें खुद काबुल किया था कि तालिबानी आतंकी पाकिस्तानी ही हैं.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

 

अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत में मिली आलोचना, पी.एम. मोदी के बारे में क्या कहा ट्रम्प नें ?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पहुंचे अमेरिका, नवाज़ शरीफ के बारे में कहीं ये बातें

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 24 July 2019 13:25

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक