×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलनें से खासी नाराज़गी, आइये जानें क्या है पूरा मामला

  • शिक्षको को वेतन के पड़े लाले

 

  • संविलियन आदेश जारी नही होने पर संघ ने जताई नाराजगी

 

  • 1 जुलाई 2019 की स्थित में 490 शिक्षको का हुआ है संविलियन

 

News Creation जगदलपुर : छ.ग.प.न.नि. शिक्षक संघ ने  आठ साल पूरे होने पश्चात भी अभी तक संविलयन आदेश जारी नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा संविलियन आदेश शीघ्रातिशीघ्र जारी करने की मांग की है।

संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बस्तर जिले में 1 जुलाई 2019 की स्थित में चालू सत्र में 490 शिक्षको का संविलियन हुआ है। जिसमे से व्याख्याता पंचायत के 46, शिक्षक पंचायत 96 व सहायक शिक्षक पंचायत के 348 शिक्षक शामिल है। विदित हो कि आज पर्यन्त तक संविलियन आदेश जारी नही होने से 490 शिक्षको को गत माह का वेतन का भुगतान नही हो सका है। साथ ही संविलियन आदेश जारी नही हो पाने के कारण ये शिक्षक साथी स्थानांतरण सहित अन्य अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। अतः इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आज छ ग पंचायत/ नगरीय निकाय शिक्षक संघ -जिला बस्तर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला बस्तर तथा जिला पंचायत, जगदलपुर में  संविलियन आदेश जल्द जारी करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उपरोक्त जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी नीलमणी साहू ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

खुशखबरी : आज फिर आई है पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक