×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

N.T.A., U.G.C. NET Result 2019 : परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई, खबर विस्तार से पढ़ें Featured

News Desk News Creation : नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यू.जी.सी. नेट 2019) परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 9.42 लाख में से, कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF के लिए क्लियर किया है, जबकि 55701 ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है.

बता दें, पहले बताया जा रहा था परिणाम 12 जुलाई को जारी किए जाएंगे. यू.जी.सी.नेट का आयोजन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए  किया जाता है.

पास होने के लिए मार्क्स की जरूरत

नेट परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) स्कोर करने की आवश्यकता होती है. योग्य उम्मीदवारों में से, केवल शीर्ष 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही योग्य घोषित किए जाते हैं. आपको बता दें, ये परीक्षा भारत में 81 विषयों में 237 शहरों में 615 केंद्रों आयोजित की गई थी. पहले नेट परीक्षा का आयोजन सी.बी.एस.ई. की ओर से किया जाता था, लेकिन 2018 से एनटीए इस परीक्षा का आयोजन कर रही है.

CollegeStudents

कब हुआ था परीक्षा का आयोजन 

नेट परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. परीक्षा का समय 3 घंटे का था.  बता दें, 10 जुलाई को नेट परीक्षा की आंसर की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी.  वहीं परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में 91 शहरों में किया गया था.

N.T.A., U.G.C. NET Result 2019: परीक्षार्थी ऐसे देख सकेंगे अपनें मार्क्स

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं. (सीधे रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर Click करें)

स्टेप 2: यहां "UGC-NET June 2019 Result" का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब तीसरे नंबर "UGC NET Result" लिखा हुआ दिखेगा, 

स्टेप 4: एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें.  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.

 

और भी रोचक और ज्ञानवर्धक समाचारों के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें 

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें.

ये भी पढ़ें -

राज्य खाद्य मंत्री और गृह मंत्री नें विभागों में सुधार लाने की दी हिदायत

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 13 July 2019 20:49

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक