ब्रिज से कूदकर जान देना चाहते थे जो वाइडन,खुद ने किया खुलासा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद से जुड़े कई खुलासे किए हैं। बाइडन ने हॉवर्ड स्टर्न को दिए इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपनी पहली पत्नी नीलिया हंटर की मौत के बाद एक बार उन्होंने ब्रिज से कूदकर जान देने के बारे में सोचा था। बाइडन ने आत्महत्या के विचारों के आने का खुलासा किया। उन्होंने कहा, डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज पर जाकर बैठता था और सोचता रहता था। मुझे लगता था कि मैं एक स्कॉच की बोतल निकालू। मैंने वास्तव में सोचा था कि आपको आत्महत्या करने के लिए पागल होने की जरूरत नहीं है। यदि आप एक पहाड़ की चोटी पर हैं, तो आपको लगता है कि यह फिर कभी नहीं होगा। उन्होंने बताया, मैं बस स्कॉच पीने जाता था और नशे में रहता था। एक समय मेरे दिमाग में आया कि मैं डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज से कूद जाऊं, लेकिन मेरे दो बच्चे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि खुदकुशी के लिए पागल होने की जरूरत नहीं होती है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक