newscreation

newscreation

 

छत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में आंधी चलने की संभावना है। सुबह तेज धूप के बाद अब बादल छा गए हैं। इससे उमस भी बढ़ने लगी है। साथ ही बारिश होने की संभावना बनी हुई है। तापमान में अगले दो दिनों तक बदलाव की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद मध्य छत्तीसगढ़ में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदलवा हुआ है। आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, एमएमएसी, केसीजी, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद, जांजगीर, बलौदा-बाजार, जशपुर, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कबीरधाम, मुंगेली में अगले 3 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।

बारिश की संभावना

रविवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के एक-दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को तेज और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

 

बिलासपुर । मवेशियों को बचाने के चक्कर में बरातीयों से बरी बस पलट गई। जिससे 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने धारा 279, 337 कायम कर विवेचना में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम भैंसबोड से मंथन सिंह राजपूत की बारात बस क्रमांक सीजी 28 जी 0103 से बैठकर बिलासपुर बारात गई हुई थी। विवाह संपन्न होने के बाद बस बिलासपुर से बारातियों को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान लगभग 11.30 बजे ग्राम जोरापारा के पास सडक़ में बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में बस गड्ढे में जाकर घुसकर पलट गई। इस घटना में 15 यात्री घायल हो गए, जिसमें प्रकाश सिंह उम्र 22 वर्ष, मुरित सिंह 24 वर्ष, आशीष सिंह 15 वर्ष, संतोष नेताम 60 वर्ष, हरिहर सिंह, खेमपाल, मालिकराम नेताम, संदीप उम्र 26 वर्ष, देवेश, प्रासु 22 वर्ष को गंभीर चोटें आई है। इन सभी घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मदन सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 कायम कर विवेचना में ले लिया है।

 

बिलासपुर। नितिन अग्रवाल साकिन रामा लाइफ सकरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम करगीखुर्द में राधा रानी राइस मिल संचालन करता हूं, 22 अप्रैल के लगभग रात्रि 8 बजे राइस मिल में सुरक्षा में लगे गार्ड राइस मिल से घर चला गया था। 23 अप्रैल के सुबह 9 बजे राइस मिल में सुभाष यादव गया तो देखा राइस मिल का ऑफिस का गेट का सिटकनी टूटा हुआ, आलमारी खुला हुआ, आलमारी में रखे सामान व ऑफिस का सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना फोन से देने पर मैं राइस मिल करगीखुर्द आया और अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखे नगदी रकम 97500 रुपए को कोई अज्ञात चोर 22 अप्रैल के रात्रि 8 बजे से 23 अप्रैल की रात्रि में अलमारी का लाकर तोडकऱ चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में लिया गया। विवेचना जांच दौरान सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल व सकरी थाना की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही विनोद बंजारे हाल मुकाम बंधवापारा सकरी से पूछताछ किया गया। जिन्होंने राधा रानी मिल करगीखुर्द में चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना मस्तूरी के ग्राम खैरा में स्थित शांम्भवी राईस मिल में 300000 चोरी तथा थाना तखतपुर के जरौधा गांव में सिंग राईस मिल में एलईडी टीवी एवं 4000 नगदी तथा थाना कोटा के करगीखुर्द के राधारानी राईस मिल में लाकर में रखे 97500 रुपए को चोरी करना स्वीकार करने पर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 10 क्चरु 0674 को जप्त कर नगदी 20000 रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त लोहे का राड, घटना के समय पहने हुए टी-शर्ट, काले रंग का गमछा, लोवर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। वजह सबूत के आधार पर आरोपी विनोद बंजारे पिता जनक बंजारे उम्र 39 साल साकिन चंदली थाना पथरिया जिला मुंगेली हाल मुकाम बंधवापारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग) को विधिवत?् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी से गहने लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट की वारदात का मास्टरमाइंड ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी ही है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात करने की योजना बनाई थी। मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट में गए गहने जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फरियादी संजय अग्रवाल निवासी वाईसा मोहल्ला ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मेरी सराफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। दुकान पर राजकुमार अहिरवार करीब 8 सालों से काम कर रहा है। 6 जोड़ी चांदी की पायल राजीव नगर वार्ड में दुर्गा पटेल के यहां बनने डाली थीं। जिनको लेने के लिए मैंने अपने कर्मचारी राजकुमार को शुक्रवार को बाइक से भेजा था। कुछ समय बाद राजकुमार ने दुकान पर आकर बताया कि वह दुर्गा पटेल के यहां से पायलें थैला में रखकर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान मीरा अस्पताल के सामने वाली गली में सामने से नीले रंग की बाइक से आए दो युवकों ने मेरी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गिर गया। तभी आरोपी गहनों का थैला छीनकर भाग गए। थैले में 6 जोड़ी पायलें कीमती करीब 90 हजार रुपए रखी थी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की।

सागर की बंडा विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की कार पर शनिवार रात पत्थर से हमला किया गया। पत्थर लगने से विधायक की गाड़ी का कांच टूटा गया।

घटना बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास स्थित सिलोट नदी के घाट की है। विधायक क्षेत्र में शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। घटना की खबर मिलते ही विधायक के समर्थक पुलिस थाने पहुंच गए। विधायक ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादियों में शामिल होने गए थे। ग्राम बगरोई, रिछाई, शाहगढ़ में शादी में शामिल होकर वापस बंडा लौट रहे थे।सिलोट नदी के घाट पर अज्ञात व्यक्ति ने चलती गाड़ी पर पत्थर मारा। पत्थर जहां मैं बैठा था, उसी साइड पर आकर कांच पर लगा। कांच के टुकड़े ऊपर आकर गिरे। पत्थर किसने मारा, कह नहीं सकता हूं। किसी पर संदेह भी नहीं है। मामले में पुलिस थाने में शिकायत की है।

मध्यप्रदेश में आज बैतूल, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी और शहडोल में ओले गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज - चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। देवास और रायसेन के पूर्वी हिस्से में भी मौसम बदला रहेगा।

आज सुबह से भोपाल में धूप और बादल हैं। नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, दमोह, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, खंडवा के ओंकारेश्वर और खरगोन के महेश्वर में भी मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- मालवा-निमाड़, ग्वालियर, चंबल में गर्मी का असर है।

 

मालदा। मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होने वाला है। यहां क्या-क्या नहीं हो रहा है। यहां शिक्षक घोटाला, राशन घोटाला सब कुछ चल रहा है। हम दिल्ली से बंगाल के लोगों के लिए जो पैसे भेजते हैं, उन पर टीएमसी के तोलाबाज रोक लगाते हैं। ये लोग पैसा खा जाते हैं। यह बात पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करते हुए कही।
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि मैदान छोटा पड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि धूप में आप लोगों को तकलीफ हो रही है। इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। अपने फिक्रमंद होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों के प्यार को विकास करके लौटाऊंगा। यही नहीं बंगाल से अपने प्यार को बयां करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने बंगाल के गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना लागू की जिसे इन लोगों ने रोक रखा है। इसके अलावा हमने बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8000 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे भी बंगाल की टीएमसी सरकार ने रोक रखा है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार को आपकी चिंता और परेशानी से मतलब नहीं है। हम कहते हैं कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में मशहूर है। उनकी आमदनी बढ़े और ज्यादा पैसा मिले। हम कहते हैं कि इसके लिए हम फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे, लेकिन टीएमसी के लोग कहते हैं कि हमें कट मिलना चाहिए। मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर आई टीएमसी सरकार ने महिलाओं का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। हमने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो टीएमसी सरकार उसके खिलाफ रही। इसके अलावा संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को बचाती रही और ये चाहते हैं कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेनें भी ठप हो जाएं।
पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को लेकर कहा कि हिंदू, बौद्ध, सिख और ईसाई का यदि किसी देश में उत्पीड़न होता है तो वे कहां जाएंगे। ऐसे पीड़ित लोगों को हम नागरिकता दे रहे हैं। इससे ममता सरकार को क्या परेशानी है। पीएम मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी के संसाधनों के पुनर्वितरण वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि हमारे पास एक्सरे है, जिससे पता लगाएंगे कि किसके पास क्या है और उसे ले लेंगे। टीएमसी वाले भी राहुल गांधी के इस मंसूबे में साथ दे रहे हैं। इसलिए बंगाल के लोगों आप सोचना है। मोदी की गारंटी मोदी जो कहता है वह करता भी है।

 

 

नई दिल्ली। कथित शराब घोटोल में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मेगा रोड शो के जरिये राजनीति में एंट्री कर रही हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि सुनीता केजरीवाल पहली बार आप के चुनावी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी। अभी तक ऐसे कार्यक्रम का मुख्यमंत्री केजरीवाल ही नेतृत्व करते थे। उनके जेल जाने के बाद उनकी कमी को दूर करने के लिए सुनीता चुनावी मैदान में उतर रही हैं। सुनीता केजरीवाल शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो से चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगी। रविवार को पश्चिमी दिल्ली में जनता से केजरीवाल के लिए समर्थन मांगेगी। सुनीता केजरीवाल दिल्ली के अलावा पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी। आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में बीजेपी के लिए अलग माहौल बन गया है। आम जनता पूछ रही हैं कि मुख्यमंत्री को क्यों गिरफ्तार किया गया। हर कोई इस गिरफ्तारी के खिलाफ है। दिल्ली-पंजाब की जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है।
आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने ईडी की मदद से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी को इस चुनाव में हार का डर सता रहा है इसलिए उसने यह कार्रवाई करवाई। बीजेपी नहीं चाहती थी कि सीएम केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरें, लेकिन मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी को नुकसान हुआ है। दिल्ली-पंजाब के साथ दूसरे हिस्सों में जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल के समर्थन में आई आ गई है।
शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल के साथ स्थानीय विधायक भी प्रचार करेंगे। रोड शो जिस विधानसभा क्षेत्र से निकलेगा, उसमें स्थानीय विधायक सहित अन्य नेता शामिल होंगे। रोड शो के माध्यम से आम आदमी पार्टी जनता के सामने अपनी बात रखेगी और इस लोकसभा चुनाव अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी।

 

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने एक बार फिर क्षत्रीय समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। रुपाला के बयानों से नाराज क्षत्रीय समाज के लोग अलग अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी नाराजगी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने जसदण में आयोजित सभा में माफी मांगते हुए कहा कि  18 घंटे देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज का खड़ा होना ठीक नहीं है।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोदी साहब के लिए गुस्सा क्यों ?, क्षत्रिय समाज ने राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है, मोदी साहब जैसा व्यक्तित्व सिर्फ भारत के लिए सोचता है। वह देश की विकास यात्रा में 18-18 घंटे काम करते हैं। सामाजिक जीवन के तनाव को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है। मेरे बयान से क्षत्रिय समाज को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं। बता दें कि पुरुषोत्तम रूपाला ने पिछले दिनों राजपूत शासकों और अंग्रेजी हुकूमत के बीच सांठगांठ संबंधी बयान दिया था। उसके बाद से उनका विरोध शुरु हुआ और गुजरात के कई जिलों में पहुंच गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बार बार क्षत्रीय समाज से माफी मांग रहे हैं।

 

भरुच | गुजरात के तीन दिवसीय गुजरात पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सौराष्ट्र के जामकंडोरणा के बाद दक्षिण गुजरात के भरुच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कोई गलती मत करना वर्ना ‘अर्बन नक्सली’ आ जाएगा और सब तहस नहस कर देगा| भरुच लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा के लिए वोट मांगने आए अमित शाह ने कहा कि यूं तो मनसुख वसावा के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं है| मनसुख वसावा का अगर कोई प्रचार कर सकता है तो वह खुद मनसुख वसावा हैं| अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी और आम आदमी पार्टी (आप) आदिवासियों का शोषण करनेवाली पार्टी है| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए विशेष मंत्रालय बनाया था| जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान किया है| देशभर में 200 करोड़ रुपए की लागत से 10 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को म्यूजियम बनाए गए हैं| रु. 75 हजार करोड़ आदिवासियों के विकास के लिए दिए हैं| जब केन्द्र में मनमोहनसिंह के नेतृत्ववाली यूपीए सरकार थी, तब आदिवासियों के लिए रु. 28000 करोड़ का बजट था| लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद आदिवासियों के लिए रु. 1.10 लाख करोड़ बजट दिया| एकलव्य समेत अनेक योजनाएं शुरू कीं| उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने और आप झूट्ठों की सरदार जैसी पार्टी है| दोनों झुट्ठे एक होकर भरुच में चुनाव लड़ने उतरे हैं| कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष झूठ फैला रहा है कि भाजपा अगर 400 के पार जाएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी| जबकि सच यह है कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भी नरेन्द्र मोदी एसटी और एससी आरक्षण को ना तो हाथ लगाएंगे और ना ही किसी को लगाने देंगे| यह मेरी पीएम मोदी की ओर से गारंटी है| आरक्षण खत्म करना तो दूर उसे घटाया भी नहीं जाएगा| आगामी 5 वर्ष में एक भी आदिवासी घर विहीन नहीं रहेगा| अमित शाह ने कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने वोट की राजनीति के लिए धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाया| 70 वर्षों तक कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा लटकाए रखा| जब भव्य मंदिर बनने के बाद कांग्रेस को निमंत्रण मिला तो वोट बैंक की खातिर अयोध्या जाने से इंकार कर दिया| अमित शाह ने कहा कि मैं चैतर वसावा को पहचानता हूं और इसीलिए विशेष तौर पर यहां आया हूं| अगर आप लोग नहीं समझे तो फिर फिरौती शुरू हो जाएगी| यूसीसी से आदिवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा| आप प्रत्याशी चैतर वसावा झूठ फैला रहे हैं| उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा को दिया गया एक एक वोट नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा|

 

Page 3 of 5447

Ads

फेसबुक