newscreation

newscreation

घायल जयप्रकाश चौहान ने भास्कर को बताया कि वो हुडको क्वार्टर बैकुंठ धाम वार्ड 33 में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि कुछ लड़के उसकी बेटी के साथ काफी समय से छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। बुधवार शाम को उसने देखा कि वो अपने मोबाइल में उसकी बेटी की फोटो एक दूसरे को दिखा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के भिलाई में 6 से ज्यादा मनचले लड़कों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी बेटी की वॉट्सऐप डीपी से फोटो हटा दी थी। घायल पिता को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम का है।

 

आयकर के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है। टीडीएस के नियमों (TDS Rules) के अनुसार अब नौकरीपेशा के साथ ही गृहिणी व किसानों को भी टीडीएस देना होगा। टीडीएस छिपाने पर 15 प्रतिशत ज्यादा टीडीएस देना पड़ेगा। साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। बैंक में आपने फिक्सड डिपाजिट (Fixed Deposit) करवाया है तो जान लीजिए एफडी का ब्याज वर्ष में 40 हजार से ज्यादा है तो 10 प्रतिशत टीडीएस काटा जाएगा।

जानकारी के अनुसार अगर आप वरिष्ठ नागरिक नहीं है तो आपकी एफडी पर ब्याज 40 हजार रुपये से अधिक आता है तो बैंक ब्याज पर टीडीएस काटते हैं। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो 50 हजार रुपये के बाद टीडीएस काटा जाता है। टीडीएस तब काटा जाता है जब एफडी पर ब्याज जोड़ा जाता है या क्रेडिट किया जाता है, न कि एफडी मैच्योर होती है। यानी पांच वर्ष की एफडी कराई है तो बैंक हर साल ब्याज देते समय टीडीएस काटेगा

इस प्रकार करें कैलकुलेट
एफडी पर भी इनकम टैक्स वाला फार्मूला ही लागू होगा, यानी आपकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक है तो टीडीएस नहीं कटेगा। इसके लिए फार्म 15जी या 15 एच जमा करना होता है। वहीं, अगर पैन कार्ड को केवायसी के तौर पर जमा नहीं किया गया है तो बैंक 20 प्रतिशत टीडीएस काट सकता है।

50 हजार से ज्यादा किराया पर भी टीडीएस
अगर किराया 50 हजार रुपये महीने से ज्यादा है तो भी टीडीएस काटना होगा। किराये के घरों में रहने वाले लोगों के लिए ही नियम बनाए गए हैं। नियमानुसार 50 हजार से ज्यादा किराया पटाते हैं तो पांच प्रतिशत टीडीएस किराया काटकर भरना होगा।naidunia_image
विशेषज्ञों के अनुसार कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को 50 लाख या उससे अधिक का भुगतान करता है तो पहल पांच प्रतिशत टीडीएस काटना होगा। हालांकि आपको किसी भी प्रकार से टेन नंबर लेने की आवश्यकता नहीं है। केवल पैन नंबर से ही टीडीएस काट सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के नेता डबल इंजन की सरकार की बातें तो करते हैं, लेकिन सच यह है कि एक ओर एक इंजन लगातार महंगाई बढ़ा रहा है और दूसरा इंजन कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जो सुविधाएं मिली थीं, उसमें कटौती कर रहा है। ये डबल इंजन की डबल परेशानी वाली सरकार है। राजनांदगांव में जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल भाजपा सरकार की नीतियों और वादा खिलाफियों के खिलाफ जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, आदिवासी और महिला विरोधी है। एक ओर कांग्रेस जहां गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखती है तो वहीं भाजपा गरीब को और गरीब बना रही है। उनसे सुविधाएं छीन रही है।

भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती: भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन आज 10 सालों बाद महंगाई दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बढ़ी हुई महंगाई की सबसे अधिक मार घर में सबके भोजन का प्रबंध करने वाली माताओं-बहनों पर पड़ा है और अब तो भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती कर दी है।

हनुमान जयंती पर मानव मंदिर चौक पहुंचे भूपेश
अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर भूपेश बघेल शहर के मानव मंदिर चौक पहुंचे। जहां स्थानीय नेताओं और जनता के साथ वहां खड़े होकर हनुमान जयंती शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी की गदा भी लहराई। शहर में कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेंद्र मुदलियार आदि शामिल थे।

आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत तीन वर्षों में मिली शिकायतों की जानकारी मांगी गई। राज्य नोडल एजेंसी की तरफ से वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में आयुष्मान योजना की कितनी शिकायतें मिलीं। इस पर राज्य नोडल एजेंसी की तरफ से 995 शिकायतों की जानकारी दी।
गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को पांच लाख तक का इलाज निश्शुल्क
उन्होंने बताया कि 26 पर निलंबन, 25 पर जुर्माना और पांच का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। 45 अस्पतालों पर कार्यवाई की गई है। विभाग को ये शिकायत टोल फ्री नंबर और अन्य माध्यमों से शिकायत मिली है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को पांच लाख तक का इलाज निश्शुल्क है। सामान्य लोगों के लिए 50 हजार का इलाज निश्शुल्क है, लेकिन आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के दौरान अस्पताल प्रबंधन को मरीज से एक भी रुपये नहीं लेना है।

अधिकतर अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान से इलाज करने के बावजूद मरीजों से भी बिल के पैसे वसूलते हैं जो नियम के खिलाफ है। इस योजना से इलाज कराने वाले मरीज का कितना भी पैसा खर्च हो उसे मरीज से लेने का प्रविधान नहीं है, नियम के खिलाफ जाकर अस्पताल प्रबंधन पैसे लेता है। शिकायत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पतालों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, यही वजह से है कि प्रबंधन बिना किसी डर-भय के मरीजों के स्वजन से मोटी रकम वसूलते हैं।


रिसाली: में हनुमान जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा आशीष नगर रिसाली के विभिन्न मार्ग होते हुए डी .पी .एस. चौक स्थिति मंदिर पहुंची। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। और भगवा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने क्षेत्र वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और इस भव्य व ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजक समिती को धन्यवाद ज्ञापित किया
मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया,हनुमान जयंती पर पूरा क्षेत्र अबीर, गुलाल के साथ केसरिया रंग से पटा रहा। वाद्ययंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा
शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की संख्या इतनी थी कि हर तरह हुजूम ही दिख रहा था। बुढ़े, युवक व बच्चों के साथ महिलाओं ने भी शोभायात्रा में भारी उत्साह के साथ शिरकत किया। शोभायात्रा में शामिल तमाम देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान युवाओं ने शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शोभायात्रा के मुद्देनजर जगह-जगह शीतल जल, शरबत, जलपान आदि के स्टाल लगाए गए थे। लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते श्रद्धालुओं की आवभगत की। विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ भाग लिया। सेल्फी लेने की रही होड़
शोभायात्रा में शामिल अधिकांशत: युवा व महिलाएं भीड़ एवं झांकी के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मचाई रहीं। श्रद्धालु तस्वीरें कैद कर दूर-दराज में रह रहे अपने परिचितों व परिजनों को यहां की अलौकिक छटा दिखाते रहे।
इस अवसर पर श्री केशरी समिति के सचिव शोभायात्रा के आयोजक व पार्षद मनीष यादव ने क्षेत्र वासियों को हनुमान जन्मोत्स्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया आयोजन में शामिल सभी भक्त जनों प्रमाण कर आयोजन सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर पप्पू चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि, दुर्ग ग्रामीण विधान सभा चुनाव प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास जी,सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंद्न जी,प्रेद्श महा मंत्री उपकार चंद्राकर, व बड़ी संख्या में देव तुल्य श्रद्धालू जन उपस्थिति रहे

,
पाटन। ग्राम मर्रा में ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं से खचाखच भरी एक पिकअप जामगांव एम और तर्रा मध्य पलट गई। इस घटना में दो दर्जन से अधिक बिहान समूह की महिलाएं घायल हो गई है।जिसमे से तीन महिला को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज कर रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है। वही शेष घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल झिट में किया गया। बताया जा रहा है की बिहान समूह के जामगांव एम कलस्टर में शामिल विभिन्न गांवों के ये सभी महिलाएं एकपिक अप वाहन में सवार होकर मर्रा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। तभी जामगांव एम ओर तर्रा के मध्य तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना जैसे ही जनपद पंचायत के सीईओ मुकेश कोठारी को मिली तो उन्होंने तत्काल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा को दी। जिसके बाद तत्काल एंबुलेश भेजा गया। साथ ही झीट अस्पताल में चिकित्सक सहित सभी को अलर्ट जारी किया गया। जिससे की घायलों के पहुंचते ही इलाज तेजी से शुरू किया गया।

सभी घायलों को एक एक लाख रुपए देने की मांग

जैसे ही घटना के खबर लगी तो पाटन भवन निर्माणी श्रमिक संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज साहू अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात किया। इलाज की जानकारी भी ली। मनोज साहू ने शासन से मांग किया है की ये सब महिलाए ब्लॉक के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। उन्होंने शासन से मांग किया है की प्रत्येक घायल के परिजन को एक एक लाख रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है।

27 लोग हुए घायल जिसमे 3 गंभीर
इस सड़क दुर्घटना में 2 बच्चे सहित 27 महिलाएं घायल है। जिसमे से टीम महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उन तीनो को सरकारी अस्पताल झीट में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर आगे की इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया है। जिसमे ममता साहू सांकरा, सविता पाल खामहरिया, और भगवती सिंगौर रूही शामिल है। अन्य घायलों में भगवती सिंगौर 35 साल रूही, गोदावरी साहू 32 साल जमराव, हेमकुमारी 45 साल सांकरा, ज्योति देशलहारे 30 साल खामहरिया, ज्योति यादव 30 साल ऊफरा, कविता सिंगौर 28 साल सांकरा, खिलेश्वरी 23 साल खामहरिया, कीर्ति साहू 27 साल महुदा, कृतिका ध्रुव 10 साल झिट, लक्ष्य साहू 10 साल झिट, ममता चंद्राकर 39 उफरा, ममता साहू 40 साल सांकरा, नंदिनी सिन्हा 35 साल झिट, नीलम गायकवाड़ 39 साल जमराव, पद्मिनी यादव 25 साल जमराव, प्रमिला ठाकुर 36 साल खामहरिया, प्रतिमा यादव 36 साल कोपेडीह, रंजिता 27 साल सांकरा, संध्या टंडन 36 साल कोपेडिह, शारदा सिंगोर 27 साल सांकरा, सविता पाल 40 साल खामहरिया, समृत सिन्हा 35 साल झिट, सुनीता यदु 27 सांकरा, वेदिका साहू 17 साल सोनपुर , ड्राइवर वेदप्रकाश साहू 39 साल महुदा घायलों में शामिल है।विजय बघेल ने ली घटना की जानकारी

इस घटना की जैसे ही सांसद विजय बघेल को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और घायलों का हाल-चाल जाना। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती रजनी बघेल एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर को अपने प्रतिनिधि के रूप में घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भेजा। अभी थोड़ी देर पहले श्रीमती रजनी बघेल श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर सहित अन्य लोगों ने झिट अस्पताल में घायलों से मुलाकात किया साथ ही साथ डॉक्टर से मुलाकात कर इलाज की जानकारी ली। और बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। बता दें कि अभी वर्तमान में सांसद विजय बघेल लोकसभा चुनाव के लिए साजा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस कारण में घायलों से मुलाकात करने के लिए नहीं पहुंच पाए। इस अवसर पर जनपद सद्स्य उत्तरा सोनवानी, गायत्री साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष, रूपेन्द्र(राजू) साहू महामंत्री युवा मोर्चा, ओमप्रकाश साहू ,रविकान्त कौशिक, अखिलेश मिश्रा, विवेक कौशिक, हितेश साहू, जीवन साहू, सुनील ठाकुर ,राधे साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थिति रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार और गुरुवार को दो दिन मप्र में तूफानी चुनावी दौरा करेंगे। वे दो दिन के इस दौरे में सागर, हरदा, भोपाल और मुरैना जाएंगे। इन चारों जगह 7 मई को मतदान होना है। लेकिन मोदी की सभाओं के स्थान इस तरह से तय किए गए हैं कि 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान वाली सीटों पर भी लाभ लिया जा सके। दो दिन के इस चुनावी दौरे से मोदी भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, टीकमगढ़, खजुराहो, सागर, दमोह, मुरैना, ग्वालियर और भिंड यानी कुल 11 लोकसभा सीटों को सीधे तौर पर कवर करेंगे।

दलित मतदाताओं पर निगाह

बुधवार दोपहर मोदी की सागर में जनसभा है। यहां मोदी उसी बड़तूमा में सभा करेंगे जहां पिछले साल उन्होंने रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया था। अभी इस मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस स्थान से सीधे तौर पर बसपा के प्रभाव वाले अनुसूचित जाति वर्ग को भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास है। सागर की यह सभा बुंदेलखंड की सभी सीटों टीकमगढ़, खजुराहो, सागर और दमोह पर असर डालेगी।

सागर बुंदेलखंड का बड़ा शहर है और चारों लोकसभा सीटों से किसी न रूप से प्रभावित करता है। इसी तरह हरदा विधानसभा सीट बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल है, लेकिन यह होशंगाबाद के अधिक करीब है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां हारी है। एेसी स्थिति में मोदी की सभा से बैतूल लोकसभा के साथ होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भी लाभ हो सकता है।

भोपाल में भाजपा को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता

भोपाल में भाजपा खुद को मजबूत स्थिति में मानती है, लेकिन अब तक यहां चुनाव का माहौल नहीं बना है। पार्टी को यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता है। रोड शो से चुनाव प्रचार में गर्माहट आएगी और राजधानी होने के कारण यहां से पूरे प्रदेश में एक संदेश जा सकता है। अगले दिन यानी गुरुवार को मोदी मुरैना में सभा करेंगे। मुरैना की इस सभा का लाभ भाजपा मुरैना से सटे हुए ग्वालियर और भिंड में भी लेने की कोशिश करेगी।

सागर के लाखा बंजारा झील (तालाब) में मंगलवार की शाम युवक का शव मिला है। शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हुई। सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पानी में शव पड़ा होने पर पुलिस ने तत्काल एसडीईआरएफ को सूचना दी। खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम तालाब में उतरी और बोट की मदद से तालाब में पड़े शव को बाहर निकाला गया।

तालाब से शव को निकालती हुई टीम।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तालाब में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस मृतक के परिवार वालों की तलाश कर रही है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल की है। मृतक एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूदा या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25 और 26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ भी भीगेगा। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में ओले भी गिरे। इससे दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट भी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में ऐसा सिस्टम है। लगातार 5 दिन से बारिश हो रही है। छठवें दिन बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

खरगोन-नरसिंहपुर सबसे गर्म रहे

बारिश के बीच मंगलवार को कई जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिला। खरगोन में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री रहा।

खंडवा, खजुराहो, नौगांव और रीवा में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.9 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री, ग्वालियर में 39.5 डिग्री, जबलपुर में 38.3 डिग्री और उज्जैन में पारा 38 डिग्री दर्ज किया गया।
पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 31.4 डिग्री रहा। सिवनी में 34.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस

IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई है। पूर्वी-पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में मौसम बदला रहा। वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजर रही है। 26 अप्रैल को पश्चिमी भारत से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। इस कारण अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश जारी रहेगी।

राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को शराब डिलीवरी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथ कार में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। फिर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया।

रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार एक व्यक्ति शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने नाकेबंदी करके व्यक्ति की कार को रुकने का इशारा किया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ने के लिए पीछे गई। कुछ दूरी पर केके रोड के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस को वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब की करीब 40 बोतलें मिली। जिसके बाद ओम प्रथम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर डीडी नगर थाने में मारपीट और गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है।

 

Page 8 of 5447

Ads

फेसबुक