ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले छात्र-छात्राएं जून से करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आईआईटी भिलाई को भी इस बार बनाया जाएगा जोसा का सेंटर, चल रही तैयारी
भिलाई. ज्वॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेन के दोनों पार्ट रिजल्ट आ गए हैं। अब एडवांस्ड के रिजल्ट आने बाकी है। एडवांस्ड पास करने वाले परीक्षार्थियों को आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए देशभर में काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें आईआईटी भिलाई को भी सेंटर बनाया जा सकता है। देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईआईटी और सहित अन्य सरकारी-वित्तीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में सीट का आवंटन ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के माध्यम से किया जाएगा।
दो राउंड में मॉक सीट होगा आवंटन, बताएंगे प्रक्रिया
सीट आवंटन से पहले 2 राउंड में मॉक सीट आवंटन किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियों को सीट किस प्रकार लॉक करनी है और इसकी क्या प्रक्रिया होती है, इसे बताया जाएगा। इसके बाद जोसा के 7 राउंड की काउंसिलिंग होगी। इसमें परीक्षार्थियों को उनकी योग्यता और पाठ्यक्रमों तथा कॉलेजों की वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस बार एडवांस्ड देने वालों की संख्या बढ़ गई है।
कुछ ऐसा है जेईई एडवांस्ड का यह रहेगा शेड्यूल
आईआईटी के लिए होने वाला एडवांस्ड 27 मई को होगा। पेपर-1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। वहीं पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इससे पहले 20 से 27 मई की सुबह 9 बजे तक विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आईआईटी रूड़की ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसकी तैयारी जोसा की ओर से शुरू हो गई है। वहीं संबंधित सेंटरों को आईआईटी की काउंसिलिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
14 जून तक घोषित होंगे एडवांस्ड के परिणाम
इसके मुताबिक स्टूडेंट्स को रिस्पांस की कॉपी भेजने की तारीख 1 जून शाम 5 बजे तक। आंसर-की 4 जून की सुबह 10 बजे से डिस्प्ले होगी और फीडबैक 4 जून की सुबह 10 से लेकर 5 जून की शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं। 14 जून को एडवांस्ड का परिणाम घोषित होगा। परीक्षार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराकर सीट लॉक करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
जेईई एडवांस्ड का हिंदी ब्रोशर जारी
जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हाे गए है। हिंदी में भी इसका इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर एफएक्यू जारी किए हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि स्टूडेंट्स में अधिक असमंजस कैटेगरी को लेकर बना रहता है। जेईई मेन के दौरान ओबीसी एनसीएल में आवेदन कर दिया था। वे ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से नहीं हैं।