ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
माशिमं ने छात्र-छात्राओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस बार दसवीं में करीब 3.88 लाख और बारहवीं में 2.62 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे
रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) दसवीं-बारहवीं परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी करेगा। बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब साढ़े छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से दसवीं में करीब 3.88 लाख और बारहवीं में 2.62 लाख परीक्षार्थी है। नतीजे एक बजे माशिमं के सभाकक्ष में घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही कम नंबर आने पर अंकों को लेकर डिप्रेशन में जाने वाले छात्र-छात्राओं को उससे बचाने के लिए माशिमं ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
इस बार कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं होंगे
नतीजे जारी करने से संबंधित कार्यक्रम में इस बार कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं होंगे। आचार संहिता की वजह से वे कार्यक्रम से दूर रहेंगे। स्कूल शिक्षा सचिव और माशिमं के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी और माशिमं सचिव वीके गोयल की मौजूदगी में नतीजे जारी होंगे। पिछली बार 9 मई को रिजल्ट जारी हुए थे। तब भी दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट एक साथ घोषित किए गए थे।
डिप्रेशन में न जाए स्टूडेंट्स, माशिमं ने की तैयारी
बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही कुछ छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी तो कुछ के चेहरे पर उदासी छा जाती है। कुछ उम्मीद के मुताबिक अंक न मिलने से इतने परेशान हो जाते हैं कि डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए माशिमं ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन आज से शुरू कर दी गई है। सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 1800-2334363 चालू रहेंगे। हेल्प लाइन नंबर में मनोचिकित्सक कैरियर काउंसिलर और शैक्षिक अभिप्रेरक अपनी सेवाएं देंगे।