कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन करने पर अब छात्रों को देने होंगे 10 की जगह 50 रुपए Featured

यूनिवर्सिटी में एडमिशन कमेटी की बैटक में पंजीयन शुल्क बढ़ाने का फैसला
दो ऑटोनामस को छोड़ छात्र यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेजों के लिए कर सकेंगे आवेदन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में एडमिशन कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में एडमिशन कमेटी के सदस्यों ने पोर्टल में आवेदन के लिए पंजीयन का शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया। पहले छात्रों को 5 कॉलेजों में आवेदन के लिए 10 रुपए का शुल्क पटाना पड़ता था। एडमिशन कमेटी और कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने पंजीयन शुल्क 10 की जगह अब 50 रुपए कर दिया है। इसके बाद वे अटल यूनिवर्सिटी से संबद्ध 2 ऑटोनामस कॉलेजों को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं।
इसी पंजीयन के आधार पर यूटीडी में भी आवेदन
छात्र इसी पंजीयन के आधार पर यूटीडी में प्रवेश परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यूटीडी की प्रवेश परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी पहले पोर्टल नहीं खोल पाई है। वहीं यूटीडी के लिए एयू अलग से पोर्टल भी तैयार नहीं कर सकी है। इस कारण कॉलेजों के पोर्टल में ही इसे मर्ज कर दिया है। अब 1 जून से ही यूटीडी में प्रवेश परीक्षा के लिए ही छात्र आवेदन कर पाएंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार को 12वीं के छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराएगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए नहीं देने पड़ेंगे 300 रुपए
एयू के यूटीडी में अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू नहीं किया है। अब ऐसे में यूनिवर्सिटी ने यूटीडी को भी कॉलेजों के आवेदन के पोर्टल में मर्ज कर दिया है। इससे छात्रों को सुविधा होगी, उन्हें प्रवेश परीक्षा फार्म के लिए 300 रुपए देने होते थे, वे अब 50 रुपया ही शुल्क पटा कर यूटीडी और कॉलेजों में ओवदन कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक