जमीन विवाद में गोद लिए बेटे ने टांगी मारकर मां को मार डाला Featured

पड़ोस में ही वृद्धा अपने बेटी और दामाद के साथ रहती थी
रायगढ़. पुसौर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ बेटे ने वृद्धा की हत्या कर दी। सारा विवाद जमीन को लेकर था। इसी के चलते मां अपने बेटे को छोड़ पड़ोस में रहने वाले बेटी और दामाद के साथ रहती थी। खास बात यह है कि जिस बेटे ने हत्या की, उसे वृद्धा ने गोद लिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है।
बेटी-दामाद घर लौटे तो खून से लथपथ पड़ी थी वृद्धा
जानकारी के मुताबिक, शंकरपाली निवासी सोनमति महंत (75) पति रेशम लाल महंत और उसके पुत्र कुलकित महंत (59) के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। 20 मई की शाम भी सोनमति महंत और कुलकित के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी मां की सिर में टांगी मारकर हत्या कर दी। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि रेशम लाल महंत, कुलकित को गोदनामा में लेकर पालन पोषण किया था।
कुलकित अपने पिता की काफी जमीन पहले ही बेच चुका था। इस वजह से अपने माता-पिता के बीच से लड़ाई करता था। सोनमति अपनी नतनीन लता महंत और दामाद के साथ रहती थी। घर के बाजू में कुलकित दास महंत अपने परिवार के साथ रहता था। सोमवार शाम करीब 5 बजे दामाद अच्छे दास अपनी पत्नी लता के साथ बाइक पर ग्राम बघनपुर रिश्तेदारी में गया था। जब रात साढ़े 8 बजे घर वापस आये तब देखा कि कमरे अंदर सोनमती खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ी थी।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक