ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जीवन दीप समिति की कार्यकारणी की बैठक आयोजित
बेमेतरा. जिला चिकित्सालय में मरिजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति के कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। गत दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक के एक अन्य एजेण्डा के मुताबिक जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण मरिजों के सहयोगियों, शासकीय एम्बुलेस एवं 108 एवं 102 मुक्ताजंली वाहन के लिए निर्धारित स्थान नहीं होने के कारण प्रायः अनेकानेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका परिषद द्वारा इस कार्य को कराये जाने हेतु प्रस्ताव जीवन दीप समिति के कार्यकारणी की बैठक में अनुमोदन किया गया। अस्पताल परिसर में गार्डन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरिजों एवं उनके रिश्तेदारों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण के तहत एक गार्डन की आवश्यकता है। इस हेतु पूर्व में पीडब्लूडी से प्राप्त प्राक्कलन (इस्टीमेट) प्राप्त किया जाकर निर्माण के लिए कार्य आदेश दिया गया था, कतिपय कारणों से इस कार्य का परिणति नहीं हो पाया है। इसे पुनः नगर पालिका परिषद बेमेतरा से प्राक्कलन प्राप्त कर कार्य हेतु प्रस्ताव जीवन दीप समिति की कार्यकारणी की बैठक में अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे पारित किया गया।
अस्पताल में जीवन दीप समिति के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के पद पर निश्चित मानदेय राशि 6 हजार मासिक दर पर कार्यरत थे। उनके त्यागपत्र के पश्चात कार्य असुविधा को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अटेण्डेट के पद पर चयन प्रक्रिया के पद पर चयनित सूची में एक महिला कर्मचारी को रखने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। इसी तरह पार्ट टाइम डाटा एट्री आपरेटर के पद पर निश्चित मानदेय 5500 सौ रूपये प्रतिमाह पर कार्यरत थी। कतिपय कारणों से इनके द्वारा त्यागपत्र देने के कारण कार्य सम्पादन में असुविधा हो रही है। क्योकि जिला चिकित्सालय की समस्त रिपोर्टिंग का आॅनलाइन एट्री एवं रजिस्टर में संधारण इनके द्वारा किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जुनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट(डाटा ईन्ट्री आपरेटर) के पद की चयन प्रक्रिया प्रश्चात चयनित सूची से प्रथम प्रतिक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) में एक कर्मचारी को इस पद पर पदस्थ करने का प्रस्ताव जीवन दीप की कार्यकारणी की बैठक में अनुमोदित किया गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.एस.के पाॅल, डी.पी.एम. श्रीमती अनुपमा तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. एम.आर.जाटव, पी.एच.ई परीक्षित चैधरी, विद्युत विभाग जे.एस.चैधरी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।