पद्मनाभपुर एवं पोटिया में विकसित होंगे उद्यान Featured

दुर्ग। विधायक वोरा के प्रयासों से अमृत मिशन की बकाया राशि से शहर के पद्मनाभपुर एवं पोटिया क्षेत्र में दो नए उद्यान विकसित किए जाएंगे। पोटिया में शिव बजरंग मंदिर के बगल की जगह में 20 लाख की लागत से और पद्मनाभपुर में विवेकानंद सभागार के पीछे स्थित पुराने गार्डन को 18 लाख की राशि से विकसित किया जाएगा। जिसमे पाथवे, झूले, लाइट, ओपन जिम एवं योगा शेड आदि निर्मित किए जाएंगे। विधायक वोरा ने कहा कि शहर में नए उद्यान विकसित करने के साथ साथ पुराने गार्डन के सही रख रखाव की भी आवश्यकता है। पोटिया क्षेत्र में उद्यान विकसित होने से आस पास की कई कालोनी के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी। वहीं विवेकानंद सभागार के पीछे स्थित पुराने गार्डन के पुनर्निर्माण से वहां रौनक लौटेगी । उन्होंने यह भी कहा कि उद्यानों को अच्छी तरह से विकसित करने के लिए अगर अमृत की बकाया राशि कम पड़ेगी तो विधायक एवं सांसद निधि से और राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि अमृत मिशन से उद्यानों के लिए आई राशि से शहर के पद्मनाभपुर एवं जवाहर नगर में दो उद्यानों के निर्माण के बाद भी राशि शेष है जिसका पता लगते ही विधायक वोरा ने उसके सदुपयोग का प्रयास प्रारंभ किया। उनके द्वारा कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं अमृत मिशन के केंद्रीय अधिकारियों के बीच समन्वय बनाने से शहर को दो नए उद्यानों की सौगात मिलने जा रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक