ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
ओपन हाउस कार्यक्रम मे दी चाइल्ड लाइन की जानकारी
राजनांदगांव। देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की मदद के लिए पूरे देश में संचालित टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड लाइन राजनांदगांव द्वारा ओपन हॉउस कार्यक्रम का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में सांई हास्टल के छात्र-छात्राओं व राजनांदगांव के खिलाडिय़ों के साथ किया गया। खेल खेल में चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों को उनके अधिकारों की जानाकारी दी।
चाइल्ड लाइन के समन्वयक विपिन ठाकुर ने बताया कि बच्चों को जागरूक करने, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे बताने के साथ साथ आज की परिस्थिति में बच्चों को सुरक्षित रहने के उपायों को बताने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों पर ओपन हाउस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में खिलाडिय़ों को भी सुरक्षा उपायों और गलत व सही स्पर्श की जानकारी देने के लिए साई हॉस्टल के बच्चों के बीच ओपन हाउस का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि चाइल्ड लाइन 1098 चौबीस घण्टे चलने वाली एक टोल फ्री मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है, जो देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कार्य करती है। साथ ही चाइल्ड लाइन समन्वक विपिन ठाकुर द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बच्चों को किशोरा अवस्था में होने वाले शारीरिक विकास व इस उम्र में बच्चों से होने वाली गलतियों और उनके बुरे परिणामों के बारे में बताया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइल काउंसलर सीमा दिवेद्वी ने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी, साथ ही बच्चों को यह भी समझाया गया कि कोई व्यक्ति गलत नियत से स्पर्श करता है तो सबसे पहले उनको जोर से ना कहेंए फिर वहां से कहीं दूर सुरक्षित जगह भाग जाएंए फिर किसी विश्वसनीय व्यक्ति जिस पर आपका ज्यादा भरोसा हो उन्हे बतायें इस आत्मरक्षा के आसान विधि को ही नो-गो टेल प्रक्रिया कहा जाता है।
ओपन हाउस कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा हंसी खेल के माहौल में बच्चों को पोस्टर पॉप्लेट बाट कर समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम के दौरान सांई हास्टल के के.राजेश्वर राव, प्रदीप शर्मा सहित कोच व अन्य सभी स्टॉफ , चाइल्ड लाइन के टीम मेम्बर हेमंत मंडावी, तरूण चंद्रकाम, वेदप्रकाश साहू, डोमन लाल, तेजस्विनी कश्यप और मुनिता साहू उपस्थित थे।