ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर जिले के नवागढ़ विकासखंड के अमोरा गांव पहुंचे। उन्होंने बरगद के छांव तले चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नरवा, गुरूवा, घुरवा और बारी से रुबरु कराया । इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित आदर्श गोठान का लोकार्पण करने के बाद उसी परिसर में पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने यहां 128 लोगों को वन अधिकार पट्टा भी दिया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जानवरों को खुला छोड़ देने से फसलों को नुकसान हो रहा है। मवेशियों को इकट्ठा कर तीन एकड़ को घेरकर गोठान बनाया जा सकता है। यहां पानी की व्यवस्था होने के साथ खेतों में छोड़े जा रहे पैरा को इन मवेशियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां मवेशियों के गोबर से बने वर्मी खाद और कंपोस्ट किसानों को मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने सूरजपुर में गोठान का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां महिलाएं मवेशियों के गोबर से धूप और उबटन बना रही हैं।