ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रतनपुर के दुलहरा तालाब की घटना, पालतू कुत्ते को गालियां देते सुनीं तो पड़ोसी को हुई गलतफहमी
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज की रिपोर्ट, एक पक्ष को हत्या के प्रयास में दूसरे को मारपीट में बनाया आरोपी
बिलासपुर. एक व्यक्ति को अपने पालतू कुत्ते को बाहर बैठकर गाली देना परिवार को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने गाली देते सुना तो उसे गलतफहमी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में बात गाली-गलौच से शुरू होकर लाठी-डंडों तक आ गई और जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है। एक पक्ष को हत्या के प्रयास में दूसरे को मारपीट में आरोपी बनाया गया है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा तालाब का है।
रात को दोनों पक्ष भिड़े, किसी तरह शांत हुए तो सुबह से फिर शुरू किया झगड़ा
दरअसल, रानीगांव निवासी रामकुमार धीवर वर्तमान में रतनपुर में दुलहरा तालाब के पास मकान बनाकर अपनी पत्नी मीना धीवर के साथ रहता है। सोमवार शाम उसका पालतू कुत्ता बाहर बैठा था। रामकुमार उसे गालियां दे रहा था। पड़ोसी तीरथराम ने सुना तो गलत समझ बैठा। उसे लगा रामकुमार उसे ही गालियां दे रहा है। वह झगड़ा करने लगा। रात को किसी तरह दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया। मंगलवार सुबह फिर तीरथराम उसी बात को लेकर राजकुमार लहरे के साथ डंडा एवं फरसा लेकर आ गया और गाली गलौज करने लगा।
राजकुमार घर से बाहर निकला तो तीरथराम व राजकुमार फरसा व डंडा से मारना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी मीना, बेटी सुनीता व दामाद मणीशंकर पहुंचे तो दोनों ने उनसे भी मारपीट की। इससे 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में रामकुमार की रिपोर्ट पर तीरथ राम व राजकुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष में तीरथ राम लहरे प्रार्थी है। उसकी रिपोर्ट पर रामकुमार धीवर उसकी पत्नी मीना बाई, बेटी सुनीता एवं दामाद मणीशंकर को पुलिस ने आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ मारपीट की धाराएं लगाई गई है।