एडमिशन के लिए एक हजार छात्रों ने बदला संकाय तो एयू ने काट लिए 5 फीसदी अंक Featured

यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली मेरिट सूची: अच्छे नंबर होने के बाद भी छात्रों के नाम सूची में नीचे
एनएसएस और एनसीसी में मिले नंबर का भी फायदा नहीं, एक हजार छात्रों ने बदला है संकाय
बिलासपुर. संकाय बदलकर कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिन छात्रों ने 12वीं में साइंस से पढ़ाई की है। अगर उन्होंने स्नातक में एडमिशन लेने के लिए आर्ट्स या कॉमर्स का चयन किया है तो उनके 12वीं में मिले अंक से 5 प्रतिशत अंक कम हो जा रहे हैं। अब ऐसे में यह छात्र नंबर अच्छा होने के बाद भी मेरिट लिस्ट में नीचे हैं। अटल यूनिवर्सिटी ने जो मेरिट लिस्ट जारी की है, इसमें लगभग एक हजार छात्रों ने संकाय परिर्वतन किया है। इसके अलावा ऐसे छात्रों को एनएसएस और एनसीसी में मिले नंबर का भी फायदा नहीं हो रहा है।
178 कॉलेजों की 39875 सीटों के लिए 119324 छात्रों ने किया है आवेदन
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 178 कॉलेजों में एडमिशन लेने छात्र आवेदन कर रहे थे। आवेदन की अंतिम तारीख तक 178 कॉलेज की 39875 सीट के लिए 1 लाख 19 हजार 324 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इसमें 62 शासकीय कॉलेज में 80 हजार 109 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं 116 प्राइवेट कॉलेजों में मात्र 39 हजार 215 छात्रों ने आवेदन किए हैं। अब यूनिवर्सिटी इन छात्रों की पोर्टल में मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस मेरिट लिस्ट में संकाय बदलने वाले छात्रों का 5 प्रतिशत नंबर कम हो गया है। इस कारण मेरिट लिस्ट में ये छात्र नीचे आ गए हैं।
यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद बुधवार को केवल सीएमडी कॉलेज ही अपनी मेरिट लिस्ट जारी कर पाई। इसमें सीएमडी कॉलेज में बीएससी गणित जनरल का कटऑफ 80 प्रतिशत से ऊपर गया है। वहीं बीकॉम में 75 और बीए में 72 प्रतिशत गया है। वहीं डीपी विप्र, जेपी वर्मा, साइंस कॉलेज, डीएलएस कॉलेज सहित अन्य कॉलेज 21 जून तक मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयार कर रहे हैं। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 28 जून तक एडमिशन ले सकेंगे। अगर सीट बचेगी और कॉलेजों द्वारा पोर्टल खोलने की मांग की जाएगी तो 1 जुलाई से दूसरी बार पोर्टल खुलेगा।
जानिए किसे, कितना फायदा मिलेगा
मेरिट लिस्ट में एनसीसी, एनएसएस में जो ए सर्टिफिकेट हासिल किए हैं, उन्हें 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं बी सर्टिफिकेट, द्वितीय सोपान स्काउट्स को 3 प्रतिशत, सी सर्टिफिकेट व तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट्स को 4 प्रतिशत, राज्यपाल स्काउट्स को 5 प्रतिशत, राष्ट्रपति स्काउट्स को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। जंबूरी के चयनित छात्रों को 15 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी तरह खिलाड़ियों और कल्चरल एक्टिविटी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 2 से 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जिन छात्रों को इस प्रकार छूट मिल रही है। अगर वह अपना संकाय बदलता है तो उसका 5 प्रतिशत अंक कम हो जाएगा।  
कॉलेज की मेरिट लिस्ट में भी नहीं आ पाएगा नाम
जो छात्र एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड या अन्य गतिविधियों में भाग लिए हैं, उन्हें 1 से 15 प्रतिशत तक छूट मिलती है। इस बार उन छात्रों को भी अगर वे संकाय बदले हैं तो उनके मूल प्रतिशत से 5 प्रतिशत घटाकर, उसके बाद उनके छूट का प्रतिशत जोड़ा गया है। इससे ऐसे छात्रों को दो बार संकाय बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में जिन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनका उस कॉलेज की मेरिट लिस्ट में नाम ही नहीं आ पाएगा।
प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी हुई है
ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन और मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार ही चल रहा है।
शैलेंद्र दुबे, सहायक कुलसचिव अकादमी, अटल यूनिवर्सिटी

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक