ग्रामोद्योग बोर्ड ने दिलाया 6 हजार 248 लोगों को रोजगार Featured

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में पिछले छह माह में 6 हजार 248 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। राज्य में पिछले दिसम्बर माह से मई तक 781 इकाईयां स्थापित की गई। इसके लिए लाभान्वितों को 20 करोड़ दो लाख 82 हजार रूपए का अनुदान दिया गया।
    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अतंगर्त ग्र्रामोद्योग इकाईयां स्थापित की जाती है। योजना के तहत सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए एवं विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपए लागत तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जाती है। इसके लिए सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 25 प्रतिशत तथा अन्य वर्गों एवं महिलाओं को 25 प्रतिशत की मार्जिन मनी अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जाती है।
    योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 10 प्रतिशत तथा अन्य वर्गों और सामान्य वर्ग के महिला हितग्राही को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होता है। 65 प्रतिशत तक का बैंक ऋण स्वीकृत किया जाता है, जिसे 7 वर्षों के आसान किस्तों में ब्याज सहित वापस करना होता है।
    खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा नकारात्मक उद्योग जैसे तम्बाखू-नशा से संबंधित उद्योग को इस योजना में शामिल नहीं किया जाता है। योजना को आयोग द्वारा ऑनलाईन किया गया है।
www.kviconline.gov.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकेव्हीआईसीऑनलाईनडॉटजीओव्हीडॉटइन) वेब साइट के माध्यम से इच्छुक हितग्राही आवदेन कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक