खुले हुए सेप्टिक टैंक में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत Featured

मगरलोड क्षेत्र के मोहदी गांव की घटना, देर शाम बच्चा खेलने के लिए निकला था घर से
पास ही बने सेप्टिक टैंक में अंदर गिरी थी गाय, उसको बाहर निकला तो अंदर बच्चे का शव दिखा
धमतरी. मगरलोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम 6 साल के एक बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबने  से मौत हो गई। बच्चा शाम को घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो सेप्टिक टैंक में गाय गिरी दिखाई दी। उसे बाहर निकाला तो अंदर बच्चे का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि बच्चा खुद टैंक में गिरा या कोई और कारण है।
10 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा बना हुआ है सेप्टिक टैंक, कई टंकियां ऐसे ही खुली छोड़ी गईं
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोहदी निवासी 6 वर्षीय मयंक शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे खेलने के लिए घर से निकल गया। काफी देर बीतने के बाद भी जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी ढूंढ़ने के बाद जब वे घर के पीछे बने सैप्टिक टैंक के पास पहुंचे तो देखा कि अंदर एक गाय गिरी हुई है। इस पर गांव वालों ने गाय को बाहर निकाला तो उसके नीचे एक शव दिखाई दिया। शव की पहचान मयंक के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेप्टिक टैंक खुला हुआ था। यह टैंक करीब 10 फीट चौड़ा और 10 फीट लंबा है। इसी तरह और कई टंकी बनाकर खुले में छोड़ दिए हैं। इसमें पूरा पानी भरा हुआ है। इस वजह से आए दिन घटनाएं हो रही । फिलहाल, मगरलोड पुलिस ने मयंक के शव को अपने कब्जे में लेकर विवेचना कर रही है। मयंक मोहदी के होलीहार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक