भैयाथान । सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के मंगल भवन में आज छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भैयाथान के दौरे पर थे।यहा कार्यकर्ताओ द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ आतिशी स्वागत किया गया ।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यह पहला मौका मिला है कि में आप सभी के बीच मंत्री के रूप में हु प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने मुझे यह दायित्व सौपा है।उसका में बखूबी निर्वहन करूँगा जिसमे आप सभी की सहभागिता जरूरी है।उन्होंने कहा कि पहले 58लाख गरीब परिवार को बीपीएल कार्ड के द्वारा राशन दिया जा रहा था लेकिन अब हमारी सरकार ने अब बीपीएल कार्ड धारी के साथ साथ एपीएल परिवार को भी सस्ता में राशन उपलब्ध कराएंगे जिसकी यह संख्या बढ़कर अब 65 लाख लोगों को अब सीधे लाभ मिलेगा शासन की इस योजना से कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा अब नही शोयगा।वही उन्हीने कहा कि पूरे प्रदेश में राशन व्यवस्था बदलने की बात कही जिससे अब नए लोगो मौका मिलेगा जिसकी जिमेदारी स्थानीय विधायक को सौंपते हुए कहा कि आप इसकी सूची लेकर अति शीघ्र मुझे सौंपे । वही भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाएं जनकल्याणकारी है वही अब जनता के नजरो में खुशी का माहौल निर्मित है।
वही आपको बता दे कि अमरजीत भगत भूपेश कैबिनेट में 13 वें मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद पहली बार भैयाथान पहुँचे है जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चना वितरण करने योग नही थी जिस कारण से चना का वितरण नही किया जा रहा है आने वाले समय मे चना का भी वितरण किया जायेगा वही गुड़ के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बस्तर में कुपोषण की संख्या अन्य जिलों की संख्या से ज्यादा है इस कारण यहा गुड़ का वितरण किया जा रहा है यहा का गुड़ात्मक परिणाम आने पर पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।
वही इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,रमेश दानोदिया, छत्रलाल सावरे,अजय प्रताप सिंह, नूरआलम,संतोष सारथी,राजू गुप्ता,राहुल जयसवाल ,सूरज गुप्ता, आशीष सिंह,राहुल सिंह,कुलदीप दुबे,एसडीएम रवि सिंह,तहसीलदार इंदिरा मिश्रा, सीईओ अनिल कुमार अग्निहोत्री ,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,एसडीओपी मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी जमाल फिरदौसी ,एवं समस्त कांग्रेस कार्यकत्ता व सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपथित थे वही कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राजवाड़े ने किया व आभार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in
/home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line
321