ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
न्यूज़ डेस्क News Creation भूपेश बघेल मां की तबियत जानने रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे थे, तभी मां ने ली अंतिम सांस, उन्होंने रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से वह बीमार चल रही थीं। मुख्यमंत्री की मां बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत 29 मई को दोपहर में अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के आई.सी.यू. में उनका इलाज चल रहा था. तब चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई थी, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई थी. जब मुख्यमंत्री की मां की तबीयत खराब हुई, तब भूपेश बघेल मंत्रालय में कामकाज निपटा रहे थे. खबर मिलने के बाद वे मां को देखने सीधे अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने चिकित्सकों से अपनी मां का हालचाल लेने के बाद वहां से निकल गए थे. हालांकि बाद में फिर से उन्हें लौटना पड़ा और उनके सामने ही मां ने अंतिम सांसें लीं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह समेत कई लोगों नें tweet कर भूपेश बघेल की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया
Saddened to hear about the passing away of @BhupeshBaghel Ji's mother. I extend my condolences to the family.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 8, 2019
My deepest condolences for the passing away of #Chhattisgarh Chief Minister's mother Bindeshwari Devi Baghel ji.
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) July 8, 2019
May her soul rest in peace and I pray God to give strength to the family. @bhupeshbaghel
My heartfelt condolences at the passing away of mother of #Chhattisgarh CM, @bhupeshbaghel ji... May her soul rest in peace and may God give strength to the family to bear this loss.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 7, 2019
Heartfelt condolences to @bhupeshbaghel ji on the sad demise of his mother. May Almighty give strength to the bereaved family to bear the loss. Om Shaanti ?
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) July 7, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पार्थिव शरीर भिलाई-3 स्थित घर में रखा गया. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन पहुंचे कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य दलों के भी नेता और विधायक उनकी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. सुबह तक़रीबन 11 बजे अंतिम यात्रा निवास से भिलाई-3 स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई, और वहां अंतिम संस्कार किया गया.
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल और बीजेपी विधायक नारायण चंदेल अंतिम दर्शन के लिए भिलाई 3 पहुंचे. इसके अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी आरके विज, डीजी एएन उपाध्याय, आईजी हिमांशु गुप्ता, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर ऐरफ शेख सहित कई अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.