भैयाथान (रिपोर्ट-प्रकाश दुबे) सूरजपुर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने आज विकासखण्ड भैयाथान के सभाकक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आहूत की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन उपस्थित थे। इस बैठक ने बिजली विभाग, महिला बाल विभाग, पीएचई विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ई-गवर्नेंस, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, सहित अन्य विभाग वॉर समीक्षा करते हुए, कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बिरमताल पंचायत सचिव देवमन कांशी, सुपरवाईजर रश्मि कुजूर को निलंबित करने के निर्देश दिए. वही कपसरा हल्का पटवारी वीरेंद्र जयसवाल को अपने मुख्यालय में रहने के कड़े निर्देश दिए है।
कलेक्टर नें सभी विभागों को दिए ये निर्देश -
- ‘समाधान सूरजपुर’ के तहत जमीनी स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर ग्राम पंचायत में भेज कर जो भी समस्या प्राप्त हुए आवेदनों को तत्काल ऑनलाइन इंट्री कर समेकित रिपोर्ट लेकर विभाग वॉर समीक्षा किया जिसमें सबसे अधिक बिजली विभाग व पी.एच.ई. की समस्या ज्यादा होने के कारण फटकार लगाते हुए, कड़े निर्देश दिए और कहा कि जल्द व समय पर समस्या का निराकरण करें,
- महिला एवं बाल विकास को निर्देश देते हुए कलेक्टर दीपक सोनी नें कहा कि “कुपोषित बच्चो की संख्या कम करने व कुपोषण से बचने के लिए समय पर पोस्टिक आहार समय पर मिले, जिसका विभाग व्यपक ध्यान दे”
- वही ऑरियो, पटवारी आर.आई., सचिव को मुख्यालय में रहने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही पेंशन धारियों को समय पर भुकतान करने पर जोर दिया गया।
- सबसे ज्यादा बिजली व लो वोल्टेज की समस्या व लूज तार को समय पर ठीक करने को निर्देश दिए,
- राशन कार्ड की नवीनीकरण समय पर किया जाए.
- उपस्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त डॉ. नर्स समय पर जाना सुनिश्चित करे, बारिश के आगमन है, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे मुख्यालय में रहकर कार्य करें व भारी वर्षा वाले क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ का मुआयना कर, मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा व रिपोर्ट तत्काल जिला कार्यालय भेजे।
- वही गौठान में पशुओ की उपथिति शत-प्रतिशत हो और शौचालय में उपयोगिता शत-प्रतिशत करने के कड़े निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक में भैयाथान एस.डी.एम. रवि सिंह, तहसीलदार इंदिरा मिश्रा, जनपद सी.ई.ओ. अनिल कुमार अग्निहोत्री, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें, साथ ही निचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें
नीचे दिए स्टार पर क्लिक कर हर खबर को रेटिंग दें,