×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

रायपुर : ब्रोकर भाइयों की कारस्तानी, कारोबारी से की 5 लाख की ठगी

न्यूज़ क्रिएशन :  रायपुर के गायत्री नगर में एक कारोबारी के साथ दो ब्रोकर भाइयों नें बड़ी ठगी को अंजाम दिया है, बता दें कि गायत्री नगर के कारोबारी कन्हैया छुगानी से पांच लाख की ठगी हो गई है.

इस ठगी में दो ब्रोकर भाइयों ने मोटा ब्याज देने का झांसा दिया. उनसे 5 लाख रुपए उधार लिए. कुछ महीने ब्याज चुकाए, फिर पैसे लेकर फरार हो गए. उनका मोबाइल भी बंद है. आरोपियों ने एक सोसायटी का चेक दिया है. इसमें हस्ताक्षर और सील भी गलत है. पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा रविग्राम के सुनील खेमानी और भाई विनोद दोनों फायनेंस ब्रोकर है. दोनों भाई ने मटेरियल सप्लायर कन्हैया से संपर्क किया. उन्होंने झांसा दिया कि वे छोटे कारोबारी को कर्ज में पैसे देंगे. उनसे ब्याज लेंगे. इसलिए दोनों भाई ने कन्हैया से पांच लाख लिया.

दोनों ब्रोकरों नें चार महीने तक किश्त भी जमा किया, व्यवसायी का विश्वास जीतनें के बाद किश्त देना बंद कर दिया. इस मामले में पुलिस दोनों भाई की तलाश कर रही है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

अमरनाथ जानें की मनोकामना लिए लोगों को टिकट कैंसिल करनें में करनी पड़ रही बहुत दौड़-भाग

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक