सड़कों पर बैठने और घूमने वाले 64 मवेशियों को निगम ने भेजा गौठान Featured

दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसर आज निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा शहर के विभिन्न चैाक चैाराहों और प्रमुख सड़कों पर बैठने वाले, घूमने वाले 64आवारा मवेशियों को पकड़कर पुलगांव स्थित गौठान में बंद किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के अंदर डेयरी संचालित करने वाले सभी मवेशी मालिकों से अपील व अनुरोध कर कहा है, कि वे अपने मवेशियों को घरों में बांध कर रखें, खुला न छोड़ें, मवेशियों के कारण जान-माल का नुकसान होने के साथ गंभीर दुर्घटनाएॅ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग में आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं और परेशानियों की सूचना शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। जिसके आधार पर सड़कों पर अवैध रूप से घूमने, बैठने वाले मवेशियों को पकडऩे अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आज अतिक्रमण दल के कर्मचारियों ने प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर गवली पारा, ब्राम्हण पारा, भारतीय स्टेट बैंक, गंजपारा, गंजपारा चैाक सहित पुलगांव चैाक आदि जगहों से कुल 64 मवेशियों को पकड़कर गौठान में बंद किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने सभी पकड़े गये मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पकड़े गये मवेशियों को छुड़ाने आने वाले की पूरी जानकारी व आधार कार्ड आदि रजिस्टर में पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया, ताकि दोबारा मवेशी पकड़ाये जाने पर उनसे जुर्माना राशि दो गुना वसूल किया जा सके तथा बार-बार मवेशियों को खुला छोडऩे की आदत की जानकारी जिला प्रशासन को दिया जा सके।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक