एसएई 1008 वायर रॉड कॉइल्स के तीसरे रैक का नेपाल को निर्यात Featured

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने 10 जुलाई, 2021 को एसएई-1008 के 2700 टन वायर रॉड काॅइल्स का सफलतापूर्वक नेपाल निर्यात किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक सेल-बीएसपी ने 3 बार में कुल 8100 टन वायर राॅड का निर्यात नेपाल को कर चुका है।
विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में परंपरागत रूप से एसएमएस-1,बीबीएम रूट से प्लेन वायर रॉड और टीएमटी कॉइल की रोलिंग की जाती रही है। एसएमएस-1,बीबीएम रूट के बंद होने के बाद, वायर रॉड मिल ने एसएमएस-3 रूट से प्राप्त कास्ट बिलेट्स से गुणवत्ता वाले एसएई-1008 के प्लेन वायर रॉड्स की तीसरी बार सफलतापूर्वक रोलिंग एवं निर्यात की है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने 10 जुलाई, 2021 को एसएई-1008 के कुल 43 वैगनों की रेक में इस ग्रेड के 2700 टन वायर राॅड को रोल करके नेपाल भेजा गया। कॉइल्स की एक और अनूठी विशेषता यह है कि प्रत्येक कॉइल को क्यूआर कोड के साथ लेबल किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है जैसे - हीट नंबर, क्वाइल संख्या, रोलिंग की गुणवत्ता, अनुभाग, तिथि और शिफ्ट। ये सभी जानकारी प्रत्येक कॉइल के लिए अलग-अलग होती हैं। इस लेबलिंग के साथ कॉइल के उचित लेबलिंग और मार्किंग की गयी है। ऐसा करते हुए सेल के मार्केटिंग विभाग सीएमओ की आवश्यकताओं को पूरा किया गया।
एसएई-1008 वायर रॉड्स का उपयोग वायर ड्रॉइंग यूनिट्स द्वारा जीआई वायर बनाने के लिए किया जाएगा जिसके माध्यम से पहाड़ो पर होने वाले भू-स्खलन को रोकने हेतु गेबीयन बाॅक्स का निर्माण किया जाएगा। आधी सामग्री को आगे के उपयोग के लिए गैल्वेनाइज्ड किया जाएगा।
इससे पूर्व 9 जून, 2021 को पहली बार 2700 टन और 30 जून, 2021 को दूसरी बार 2700 टन वायर राॅड नेपाल निर्यात किया गया था।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक