मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता से मिल रहा है संबल Featured

आपदा के 67 प्रकरण में 2 करोड़ 68 लाख मंजूर
जांजगीर-चांपा। प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत दी रही आर्थिक सहायता उन्हें सम्बल प्रदान कर रहा है। कलेक्टर जेपी पाठक ने 10 जून से जिले में कलेक्टर का कमान संभाला है, तब से उन्होंने 67 मृतकों के आश्रितों एवं निकटतम वारिसों के लिए 2 करोड़ 68 लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है।
जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकृतिक आपदा में तहसील नवागढ़ के ग्राम कटौद के मृतक श्रीमती सकुनी बाई के निकटतम वारिस भरतलाल, तहसील पामगढ़ के ग्राम जरहापारा के मृतक श्रीमती नीरा बाई के निकटतम वारिस राजू, तहसील मालखरौदा के ग्राम मिरौनी के मृतक संजय उर्फ तनक के निकटतम वारिस रामलाल, तहसील जांजगीर के ग्राम पाली के मृतक श्रीमती कौशिल्या बाई के निकटतम वारिस श्रीमती नोनी बाई, ग्राम पेण्ड्री के मृतक दाउराम के निकटतम वारिस राजेश कुर्रे, ग्राम कोसिर के मृतक अजय कुमार के निकटतम वारिस श्रीमती रजनी बाई, तहसील पामगढ़ के ग्राम झिलमिली के मृतक लखराम के निकटतम वारिस श्रीमती रजनी बंजारे, तहसील जांजगीर के ग्राम पिसौद के मृतक सुखराम के निकटतम वारिस श्रीमती श्याम बाई, ग्राम सरखों के मृतक श्रीमती कौशिल्या बाई के निकटतम वारिस विरेन्द्र कुमार, ग्राम पिसौद कीे मृतक कुमारी अंजू साहू के निकटतम वारिस श्रीमती साहू, तहसील चांपा के ग्राम बसंतपुर के मृतक मनबोधी के निकटतम वारिस श्रीमती राधाबाई, ग्राम चोरियों के मृतक कुमारी प्रियंका के निकटतम वारिस छोटेलाल, ग्राम कोटाडबरी के मृतक कुमारी मीना बाई के निकटतम वारिस रामलाल कुर्रे, तहसील पामगढ़ के ग्राम सेमरिया के मृतक कुमारी दिलेश्वरी के निकटतम वारिस बुधराम, तहसील अकलतरा के ग्राम तनौद के मृतक श्रीमती सुनीता गडोरी के निकटतम वारिस कलाराम, तहसील जैजैपुर के ग्राम खजुरानी के मृतक रितुराज के निकटतम वारिस ज्योतिलाल, तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसला के मृतक श्रीमती गरूआरी बाई के निकटतम वारिस ललित कुमार, तहसील अकलतरा के ग्राम परसाहीबाना के मृतक बालाराम के निकटतम वारिस पीलाराम, ग्राम अकलतरी के मृतक गनपती के निकटतम वारिस उदयराम और ग्राम नरियरा के मृतक श्रीमती सहोद्रा बाई के निकटतम वारिस दुजीराम भारते को क्रमशः चार-चार लाख स्वीकृति प्रदान की गई है।
-----------

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक