CG : इस बार चुनाव में बैटरी से नहीं, बिजली से चलेगी सभी EVM Featured

वनांचल ग्राम में स्थित मतदान केंद्र में बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी क्रेड़ा को भी सौंपी गई है। वनांचल ग्राम में स्थित मतदान केंद्र में बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी क्रेड़ा को भी सौंपी गई है।

कोरबा। इस बार विधानसभा चुनाव में बिजलीविहीन मतदान केंद्रों में बैटरी से ईवीएम का संचालन नहीं किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए विद्युत कनेक्शन दिए जाने कहा है। सभी मतदान केंद्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जा रही। पांच केंद्र में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। तीन दिन के भीतर इन केंद्रों को विद्युतीकरण करना है। चुनाव अधिकारी ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने कहा है, इस पर विभाग का मैदानी अमला लगातार कार्य में जुटा हुआ है।

 
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर जिले में 1074 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी एवं उपनगरीय क्षेत्र में 422 केंद्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल के अलावा आंगनबाड़ी भवन या फिर सार्वजनिक भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। इस बार वीवीपैट मशीन से मतदान किया जाना है, इसलिए सभी केंद्र में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने निर्वाचन अधिकारी ने कहा है। वितरण विभाग ने सूची तैयार कर विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया है।

 

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक