केशव चंद्रा के प्रयास से 4 करोड़ 69 लाख सेंशन Featured

जांजगीर चांपा। जैजैपुर केे बसपा विधायक केशव चंद्रा की अनुशंसा पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम घिवरा के हाईस्कूल से भाठापारा डोमाडीह पहुंच मार्ग के लिए 150 लाख रुपए, करनौद से बरकुट पहुंच मार्ग के लिए 105 लाख रुपए, चोरहादेवरी से तालदेवरी तक सड़क निर्माण के लिए 110.40 लाख रुपए, झर्रा से चोरिया पहुच मार्ग के लिए 104 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। आपकों बता दें कि इन स्थानों पर सदियों से सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। वर्षो पूर्व मांग पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने विधायक केशव चंद्रा के प्रति आभार जताया है। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी रमेश साहू ने दी।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक