शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे Featured

33 दिव्यांगजनो को शिविर में ऑन स्पॉट मिला विशिष्ट पहचान पत्र, हितग्राहियों के चेहरे पर आई मुस्कान.

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगजन दस्तावेज के साथ पहुंचकर शिविर का लाभ लिए। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित शिविर का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण किया और आए हुए दिव्यांगजनों से चर्चा भी किए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक दिवसीय शिविर में 21 प्रकार के दिव्यांगता के अंतर्गत प्रमाणीकरण हेतु छुटे हुए तथा नवीनीकरण दिव्यांगजनों का आनलाईन पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत निशक्तता के 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले जैसे कि तेजाब हमला से पीड़ित, आटिज्म, दृष्टि बाधित, सेरेब्रल पाल्सी, गंभीर मानसिक बीमारियां, बौनापन, श्रवण बाधित, हीमोफिलिया ध्अधिक रक्तस्त्राव, मानसिक दिव्यांग, बहु विकलांग, मल्टीपल स्कलेरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास, पार्किंसंस रोग, स्किल सेल डिसीज, स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी, मूक निःशक्तता, थैलेसिमिया हेतु प्रमाणीकरण के लिए आवेदन के आधार पर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। भिलाई शहरी क्षेत्र में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जो किसी कारणवश दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट पहचान पत्र नहीं बना पाए थे या जिनका बना है उनका नवीनीकरण करने हेतु शिविर आयोजित किया गया था, जहां 73 दिव्यांगजन का पंजीयन किया गया, पंजीयन उपरांत दस्तावेजो के परीक्षण में 10 दिव्यांग की श्रेणी से अपात्र हुए और पात्र 30 लोगों का प्रमाण पत्र के लिए प्रक्रिया पूरी करते हुए जांच के लिए जिला अस्पताल को प्रेषित किया गया है ! 33 दिव्यांग जनों को शिविर में तत्काल ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान किया गया, इसमें नेत्र रोग 8, अस्थि बाधित के 19, मूक बधिर के 6 प्रमाण पत्र जारी किया गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक