निःशुल्क ब्लड प्रेशर जांच शिविर का हुआ आयोजन Featured

दुर्ग। भिलाई के रोटरी क्लब के सेवा एवं रचनात्मक कार्यों के अंतर्गत जिलाचिकित्सालय में जरूरत मंद के लिए निरूशुल्क ब्लड प्रेशर शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए। आयोजित शिविर में विशेष भूमिका में सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर के मार्गदर्शन एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ अखिलेश यादव के सक्रिय एवं कुशल नेतृत्व में शिविर आयोजित हुआ। प्रायोजित शिविर में रोटरी क्लब के सचिव डॉ. राजीव, सीएस बाजवा, वीआर सिन्हा, विक्रय दुबे, दिलीप ठाकुर जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य का उल्लेखनीय योगदान था।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 30 September 2021 12:41
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक