ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस पत्रलेखा हाल ही में माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने बेबी गर्ल के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस खुशखबरी के आते ही तमाम सितारे उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने प्यारी तस्वीर साझा करते हुए दोनों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा अन्य एक्टर्स भी बधाई संदेश लिख रहे हैं।
फराह खान ने कहा- 'मैं हूं ना'
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें पत्रलेखा की बेबी शावर के दौरान की हैं, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इसमें राजकुमार राव-पत्रलेखा यलो
मुंबई: सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग को ब्रेक देकर दबंग टूर पर निकल पड़े हैं। उनकी जगह शो को अब रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। दबंग टूर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन वीडियो में उनके लिए फैंस की दीवानी साफ नजर आ रही है। साथ ही दबंग टूर की तैयारियों सलमान खान भी खूब पसीना बहा रहे हैं। जानिए, इन वायरल वीडियो में क्या खास दिखा।
बच्चे हाथ मिलाने को बेताब दिखे
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें बच्चों की भीड़ एक्टर को देखकर एक्साइटेड नजर आई। बच्चे सलमान का नाम पुकारते दिखे, साथ ही भाईजान से हाथ मिलाने को भी बेताब नजर आए। सलमान ने भी
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ चुका है, और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी पर इसके अंतिम एपिसोड प्रसारित होंगे, जहां शो का विजेता एक अनोखे अंदाज़ में चुना जाएगा। जोड़ी जितने अधिक शादी के लड्डू इकट्ठा करेगी, वह ट्रॉफी अपने नाम करेगी। ये लड्डू प्रत्येक टास्क में मिली परफॉर्मेंस पर आधारित होते हैं।
शो 2 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था और तीन महीनों में
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत की टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई है. इससे पहले वो पैर की इंजरी को लेकर बाहर थे. टीम में वापसी के बाद ऋषभ पंत जब अपनी पहली इनिंग खेलने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर उतरे तो दो डिजाइन के जूते पहने नजर आए. दोनों पैरों में अलग-अलग डिजाइन के जूते वाली ऋषभ पंत की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छा चुकी है. दो डिजाइन के जूते पहनकर छाए पंत ने ईडन गार्डन्स पर अपनी पहली इनिंग के दौरान वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा.
ऋषभ पंत का जूता बना चर्चा का विषय
शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. उनके मैदान पर उतरते ही उनका जूता चर्चा का विषय बन गया. ऋषभ पंत का एक जूता आगे से काले रंग का था. वहीं दूसरे जूते में ऐसा नहीं था. वो
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी बीच में ही छोड़नी पड़ी है. उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है. ऐसा हुआ क्योंकि गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने की घटना उनकी इनिंग की तीसरी गेंद पर घटी. गिल को साउथ अफ्रीकी स्पिनर हार्मर की उस गेंद पर बाउंड्री लगाने में तो सफलता मिली. लेकिन उसके बाद उन्हें गर्दन में समस्या महसूस हुई. वो अपनी गर्दन को पकड़े नजर आए, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
गर्दन में समस्या को लेकर मैदान से बाहर गिल
शुभमन गिल को गर्दन में आई समस्या के बाद टीम के फीजियो उन्हें देखने मैदान पर गए और उनकी जांच की. गिल की समस्या को परखते हुए फीजियो ने उन्हें मैदान से बाहर लाने का फैसला किया. गिल के मैदान से बाहर आते हुए सामने आए वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वो कितनी तकलीफ में थे.
शुभमन गिल की समस्या कितनी गंभीर?
शुभमन गिल जब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे वो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे थे. गिल की समस्या कितनी गंभीर है अब उसका पता तो उनकी जांच के बाद ही चलेगा. फिलहाल वो BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उम्मीद यही की जानी चाहिए कि समस्या ज्यादा बड़ी ना हो और वो मुकाबले में आगे बल्लेबाजी करते दिखें, जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है.
कोलकाता टेस्ट में भारत का स्कोर जब 79 रन था, तभी शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया था.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं, क्योंकि पहले टेस्ट में उनके अलावा पैट कमिंस और शॉन एबट की भी सेवाएं मिलती नहीं दिखेंगी.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा ऐसा झटका
हेजलवुड की तरह पैट कमिंस और शॉन एबट को भी इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. कमिंस अपनी बैक इंजरी को लेकर पहले एशेज टेस्ट से बाहर हैं तो वहीं शॉन एबट को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. सीधे शब्दों में कहें तो ऑस्ट्रेलिया के तीन पेसर इंजरी की चपेट में आकर एशेज के ओपनर से बाहर हो गए हैं.
हेजलवुड बाहर, इस खिलाड़ी को मौका
हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर ही हेजलवुड, विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का मुकाबला भी नहीं खेले थे. उसके बाद अब वो टीम के साथ पर्थ भी नहीं गए, जहां पहला एशेज टेस्ट खेला जाना है. हेजलवुड की जगह टीम में माइकल नेसर को शा
नई दिल्ली: राइजिंग स्टार्स एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी शतक जमाएंगे, इस बात पर तो उनके गुरु को पूरा भरोसा था. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसे लेकर TV9 हिंदी से बातचीत में बताया भी था. यहां तक कि उन्होंने अनुमान भी लगाया था कि वैभव सूर्यवंशी कितनी जल्दी शतक लगा देंगे? लेकिन, क्या पता था कि वैभव सूर्यवंशी अपने गुरु के लगाए अनुमान से भी तेज निकलेंगे? उनके आगे गुरु का लगाया कयास भी फेल हो जाएगा. गुरु यानी कोच मनीष ओझा. वैभव जब 8 साल के थे, तभी से मनीष ओझा से क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी के शतक को लेकर गुरु का अनुमान
व्यापार: न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को स्टारबक्स के बहिष्कार की अपील करते हुए लोगों से कहा कि वे हड़ताल पर बैठे यूनियन बारिस्ताओं का साथ दें। ममदानी ने साफ कहा कि जब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, वे खुद भी स्टारबक्स से कॉफी नहीं खरीदेंगे और जनता से भी ऐसा ही करने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'स्टारबक्स के कर्मचारी पूरे देश में एक अनफेयर लेबर प्रैक्टिस स्ट्राइक पर हैं, और एक उचित कॉन्ट्रैक्ट के लिए लड़ रहे हैं। जब तक वे हड़ताल पर हैं, मैं स्टारबक्स नहीं खरीदूंगा। आप भी हमारा साथ दें। नो कॉन्ट्रैक्ट, नो कॉफी।'
क्या है 'रेड कप रिबेलियन' हड़ताल?
इसी दिन यूनियन स्टारबक्स वर्कर यूनाइटेड ने एक ओपन-एंडेड हड़ताल
व्यापार: यूरोपीय आयोग द्वारा नई डिजिटल प्रतिस्पर्धा जांच शुरू करने के ठीक दूसरे दिन, शुक्रवार को गूगल ने अपनी विज्ञापन सेवाओं में बड़े बदलावों की घोषणा की। गूगल प्रवक्ता ने कहा, हमारा प्रस्ताव बिना किसी व्यवधानकारी विभाजन के इस फैसले का पूर्ण समाधान करता है। इससे उन हजारों यूरोपीय प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को नुकसान होगा जो अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए गूगल टूल का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि कंपनी ने कहा, वह अभी भी यूरोपीय संघ (ईयू) के फैसले से असहमत है और जुर्माने के विरुद्ध अपील की योजना बना रही है। गूगल का यह कदम ब्रुसेल्स द्वारा कंपनी पर अपनी विज्ञापन सेवाओं को कथित रूप से तरजीह देने के लिए 2.95 अरब यूरो का प्रतिस्पर्धा-विरोधी जुर्माना लगाने के दो माह बाद आया है।
व्यापार: आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने सिंतबर तिमाही के लिए प्रदर्शन-आधारित भुगतान की घोषणा की। इसके तहत कर्मचारियों को उनके पात्र राशि का औसतन 75 प्रतिशत बोनस दिया है। हालांकि कर्मचा