11 साल में तीसरी बार! हेजलवुड का एशेज टेस्ट से नाम हटने का फैसला

 

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं, क्योंकि पहले टेस्ट में उनके अलावा पैट कमिंस और शॉन एबट की भी सेवाएं मिलती नहीं दिखेंगी.

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा ऐसा झटका
हेजलवुड की तरह पैट कमिंस और शॉन एबट को भी इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. कमिंस अपनी बैक इंजरी को लेकर पहले एशेज टेस्ट से बाहर हैं तो वहीं शॉन एबट को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. सीधे शब्दों में कहें तो ऑस्ट्रेलिया के तीन पेसर इंजरी की चपेट में आकर एशेज के ओपनर से बाहर हो गए हैं.

हेजलवुड बाहर, इस खिलाड़ी को मौका
हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर ही हेजलवुड, विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का मुकाबला भी नहीं खेले थे. उसके बाद अब वो टीम के साथ पर्थ भी नहीं गए, जहां पहला एशेज टेस्ट खेला जाना है. हेजलवुड की जगह टीम में माइकल नेसर को शा

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक