newscreation

newscreation

दुर्ग। इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक पाहन्दा (अ) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिको ने वर्ष 2020-21 की प्रगति एवं वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिस पर समस्त सदस्यो ने चर्चा की एवं जिले के लिए उपयुक्त सुझाव दिये। बैठक में इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाये, डॉ. एस. सी. मुखर्जी की अध्यक्षता एवं डॉ. आर.के. बाजपेयी, संचालक अनुसंधान सेवाये व डॉ. ए.एल. राठौर, आधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमे तीनों जिलो के कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी , मत्स्यपालन के अधिकारिगण, आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी एवं तीनों जिलो के कृषक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भिलाई निगम में बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक की, प्रबंधन ने बताया दो-तीन दिनों में जारी होगी रुचि की अभिव्यक्ति.
कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल की समस्या के तात्कालिक एवं स्थायी समाधान के लिए करें कार्य.

दुर्ग। भिलाई निगम परिसर में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने बीएसपी टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने संबंधी कोशिशों के बारे में बीएसपी प्रबंधन से पूछा। प्रबंधन ने बताया कि फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करने एवं इसके आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुराने फिल्टर की जगह के पास ही इसे विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए ईओआई( एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट) दो-तीन दिनों में जारी हो जाएगा। इसके पश्चात जल्द ही इस पर कार्य आरंभ हो जाएगा। आज की बैठक में नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी तथा जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने मरोदा टैंक का भ्रमण किया है। मरोदा टैंक में जलभराव अभी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त है तथा पानी भी काफी साफ है। कलेक्टर ने कहा कि फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के दीर्घकालीन प्रोजेक्ट के साथ ही वर्तमान के लिए भी ऐसे त्वरित कार्य करें ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल में किसी तरह की परेशानी न आए। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद थीं।
टाउनशिप की बिजली व्यवस्था और दुकानों की हाइट बढ़ाने पर भी हुई चर्चा- कलेक्टर ने टाउनशिप में बिजली आपूर्ति के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। इस संबंध में आपूर्ति भविष्य में सीएसपीडीसीएल से किये जाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही दुकानों की ऊंचाई 14 फीट से 28 फीट किये जाने के विषय पर भी चर्चा हुई।
डेंगू नियंत्रण पर क्या कर रहे- कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन से डेंगू नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। प्रबंधन ने बताया कि इसके लिए 120 सदस्यों की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच कर रही है। अभी तक 56 हजार घरों में जाँच की जा चुकी है। इसमें से कुछ घरों में लार्वा निकला है। इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई मौके पर ही की जा रही है। सभी घरों में टैमीफास वितरित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विकास कार्यों के लिए स्थल पर चर्चा- कलेक्टर ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए जमीन और भवन के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। इसमें सेक्टर-4 में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए चर्चा हुई। साथ ही पौनी पसारी योजना के लिए जगह उपलब्ध कराने एवं शहरी गौठान के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई।
पेंडिंग एनओसी क्लियर करें- कलेक्टर ने बीएसपी में पेंडिंग एनओसी के संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में एनओसी चाही गई है उनमें जल्द ही निर्णय लेकर जानकारी प्रदान करें ताकि संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई करने प्रबंधन से कहा। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित बसाहट और नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से जरूरी है कि अतिक्रमण पर कार्रवाई बीएसपी प्रबंधन द्वारा निरंतर की जाए। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

मुंबई। एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लॉस्ट' (LOST) का ऐलान किया है। इस फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर और राहुल खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, "पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी कहानी, जो आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है, लॉस्ट।" आपको बता दें कि इस फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में नजर आएंगी। 'लॉस्ट' की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का लेखन श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह ने किया है।

मुंबई । बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जान्हवी कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। जान्हवी कपूर ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहन रखी हैं और वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। जान्हवी कपूर की इन तस्वीरों को एक घंटे में चार लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। जान्हवी कपूर की तस्वीरों पर फैंस के अलावा सिलेब्स भी कॉमेंट कर रहे हैं। मनीष मल्होत्रा, महीप कपूर, शनाया कपूर सहित तमाम सिलेब्स ने तस्वीरों पर रिऐक्शन दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर 'दोस्ताना 2', 'गुड लक जैरी', 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। जान्हवी कपूर आखिरी बार फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे। बता दें ‎कि जान्हवी कपूर ने भले ही कुछ फिल्मों में नजर आई हों लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

मुंबई । हाल ही में बालीवुड ऐक्ट्रेस राधिका मदान ने अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है। राधिका मदान टीवी से फिल्मों में आई थीं। ऐसे में वह अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑडिशंस दे रही थीं। राधिका ने कहा, 'मुझसे कहा गया कि मुझे एक खास शेप और साइज में होना चाहिए और इसके लिए मुझे सर्जरी की जरूरत है।' राधिका को लगता था कि वह काफी खूबसूरत हैं।
उन्होंने कहा, 'मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं। कौन हैं ये लोग कहने वाले कि मैं खूबसूरत नहीं हूं। अगले 1.5 साल तक मुझे कोई काम नहीं मिलता। ऐसे में खुद पर शक होने लगता है। मगर मुझे पता था सफर कठिन होगा इसलिए मैं ऑडिशंस को इंजॉय करने की पूरी कोशिश करने लगी। जल्द ही मुझे अपनी पहली फिल्म मिल गई।' राधिका ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें अपने किरदार के लिए एक ही महीने के भीतर 12 किलो वजन बढ़ाना था और फिर इसे कम भी करना था। राधिका ने इसके लिए काफी मेहनत की। ऐसी ही मेहनत उन्हें फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए ऐक्शन सीन्स फिल्माने में भी की थी।
राधिका मदान ने केवल 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने डांस रीऐलिटी शो झलक दिखला जा में काम किया था। इसके बाद राधिका ने फिल्मों में आने का फैसला लिया और फिल्म 'पटाखा' से बॉलिवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम में काम किया है। राधिका की फिल्म शिद्दत भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही वह वेब सीरीज 'फील्स लाइक इश्क' में नजर आने वाली हैं। बता दें ‎कि बॉलिवुड में अक्सर चर्चा होती है कि ऐक्टर्स अपने लुक्स के लिए कई बार सर्जरी का सहारा लेते हैं। कुछ ऐक्टर्स इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है जबकि कुछ इससे इनकार करते हैं। कुछ ऐक्टर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेने की सलाह फिल्ममेकर्स देते रहते हैं मगर वे उससे इनकार कर देते हैं।

सफाई के औचक निरीक्षण के लिए जवाहर बाजार फल मार्केट पहुँचे कलेक्टर ने साफ-सफाई के प्रबंध को लेकर जताई प्रसन्नता.
मार्निंग विजिट से चुस्त-दुरूस्त हो रही साफ-सफाई की व्यवस्था.
सफाई की स्थिति देखने सुबह-सुबह जवाहर बाजार स्थित फल मार्केट पहुँचे कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे.
सफाई की थी बढ़िया व्यवस्था, दुकानदारों ने रखी थी डस्टबिन, गारबेज के लिए बनाया गया था कंपोस्ट पिट.

दुर्ग। खुर्सीपार के वार्ड 33 के टेल एंड तक भी शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए कार्य नगर निगम द्वारा किये जा रहे हैं। आज इन कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर यहां पहुंचे। उन्होंने नागरिकों से कहा कि शुद्ध और पर्याप्त जल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी निगमों में अधिकारियों को मार्निंग विजिट के निर्देश दिये हैं और साफ-सफाई की बारीक मानिटरिंग के लिए कहा है। इसका अच्छा नतीजा सामने आ रहा है और फल मार्केट जैसी बेतरतीब जगहें भी बिल्कुल साफ-सुथरा नजर आ रही हैं। आज सुबह-सुबह कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के साथ पावरहाउस स्थित जवाहर बाजार फल मार्केट का औचक निरीक्षण किया। यहाँ पर सफाई की व्यवस्था मुकम्मल दिखी। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की। पूछने पर व्यापारियों ने बताया कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था निगम द्वारा की गई है। सुबह और शाम दोनों समय निगम के सफाईकर्मी आते हैं और साफ-सफाई की जाती है। रात के वक्त डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन होता है। इससे मंडी में सफाई की व्यवस्था अच्छी हुई है। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन दिये गए हैं। गीले कचरे को इकट्ठा कर कंपोस्ट पिट में डाला जाता है और इससे खाद बनाई जाती है। कलेक्टर ने मौके पर ही एक व्यापारी से पूछा कि आपको डस्टबीन मिले हैं क्या। व्यापारी ने डस्टबीन दिखाया। कलेक्टर ने पूछा कि ये पूरा भर जाता है तो कैसे करते हैं। व्यापारी ने बताया कि पीछे कंपोस्ट पिट है वहाँ पर डाल देते हैं। कलेक्टर ने अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए यहाँ पर उपस्थित टीम की प्रशंसा की और इसी तरह से सफाई व्यवस्था की निरंतर मानिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये।
कोसा नाला चैलाइजेशन का कार्य भी देखा- कलेक्टर ने कोसा नाला चैनलाइजेशन का कार्य भी देखा। यहाँ पर 3 करोड़ रुपए की लागत से चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। चैनलाइजेशन के कार्य पूरा होने से जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकेगा। कलेक्टर ने इंदू आईटी के पास स्थित नाले में चल रहे कांक्रीटीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।
डेंगू की आशंका वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण- कलेक्टर ने इस दौरान डेंगू के हाटस्पाट रह चुके क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। वे संतोषी पारा वार्ड क्रमांक 25 पहुँचे। उन्होंने यहाँ नागरिकों से डेंगू नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में पूछा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि निगम की टीम डेंगू से लड़ने लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए सतत फागिंग आदि किये जा रहे हैं। टैमीफास का वितरण किया जा रहा है। आप लोग कहीं भी साफ पानी का जमावड़ा नहीं होने दें। कूलर आदि में पानी पूरी तरह खाली कर दें। कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में कूलर की जाँच भी कराई।

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया अंबेडकर नगर, भिलाई की आंगनबाड़ी का निरीक्षण, तेजी से कार्यान्वयन पर जताई खुशी.

दुर्ग। प्रदेश भर में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों का वजन एवं ऊंचाई ली जा रही है। आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी वजन त्यौहार के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर आज अंबेडकर नगर, भिलाई स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचे। यहाँ बच्चों के वजन और लंबाई लेने की प्रक्रिया चल रही थी। यहाँ उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 97 हजार बच्चे हैं इनमें 82 हजार से अधिक बच्चों का वजन लिया जा चुका है। शेष बच्चों का वजन शुक्रवार तक ले लिया जाएगा। वजन के साथ ही बच्चों की लंबाई भी ली जा रही है। इसके आधार पर बीएमआई इंडेक्स निकाला जा रहा है। इसके नतीजे तीन रेखाओं के आधार पर परखे जाते हैं। लाल, पीला और हरा। हरा रंग सुपोषण का प्रतीक है और लाल रंग गंभीर कुपोषण की स्थिति दिखाता है। पीला रंग मध्यम कुपोषण की स्थिति बताता है। कलेक्टर ने कहा कि जो बच्चे कुपोषित पाये गये हैं। उन्हें कुपोषण के दायरे में लाने के लिए कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें। हर बच्चे के पीछे मेहनत करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के नतीजे जिले में बहुत अच्छे रहे हैं लेकिन कुपोषण को दूर करने के लिए की जाने वाली मेहनत सतत है। इसमें किसी भी तरह से चूक हो जाने पर स्थिति पुनः खराब होने की आशंका होती है। इसलिए बच्चों की देखभाल में, माता-पिता की काउंसिंलिंग के संबंध में और गृह भेंट आदि कार्यो की सतत मानिटरिंग आवश्यक है। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में कार्यकर्ताओं से बच्चों की डाइट आदि के बारे में पूछा तथा यहाँ हो रही गतिविधियों की जानकारी भी ली। इस दौरान भिलाई नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे। आज सभी एसडीएम ने भी अपने क्षेत्रों में आंगनबाड़ियों में वजन त्योहार का निरीक्षण किया।
इस बार मैसेज भी भेजा जा रहा- इस बार के वजन त्योहार की विशेषता यह है कि बच्चे का वजन तथा ऊँचाई लेते ही इसकी तथा बीएमआई इंडेक्स के बारे में जानकारी अभिभावकों को मैसेज में चली जाती है। साथ ही पोषण के स्तर के मुताबिक काउंसिलिंग शुरू कर दी जाती है। परियोजना अधिकारी श्रीमती पूजा अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग रंगों की रेखा के मुताबिक बच्चों के लिए डाइट प्लान अभिभावकों को बताया जाता है।
हर आंगनबाड़ी में मौजूद हैं बच्चों की आयु के हिसाब से वजन और ऊंचाई मापने वाले यंत्र- आंगनबाड़ी केंद्रों में इन्फैंटोमीटर, स्टीडियोमीटर, इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, साल्टर स्केल आदि मौजूद हैं। किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबीन की जाँच भी की जा रही है। लगभग डेढ़ लाख किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जाँच की जाएगी।

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में 17/7/2021,दिन शनिवार को साजा विधानसभा एवं बेमेतरा विधानसभा में विभिन्न जगहों पर वृहद वृक्षारोपण एवं लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे आप सभी भाजपा पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगन सादर आमंत्रित है विवरण इस प्रकार है*
12.00बजे मेडेसरा में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण,
1.00 बजे ग्राम हरदी एव 1.30ग्राम माटरा बेमेतरा विधानसभा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
तत्पश्चात झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला बेमेतरा के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम
2.30 गाड़ाडीह पड़पोडी मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रम
3.30 बजे शक्तिघाट बिरनपुर में मां शक्ति के मंदिर प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण साजा मंडल
मे होगा
जिसमें आप सभी पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण व कार्यकर्तागण एवं जनपद सदस्य, सरपंच को *सांसद कार्यलय से सभी को सुचनाएं‌ प्रेषित की जा रही है।।
आप सब सादर आमंत्रित है।

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है, साथ ही निगम का अमला पशुपालकों से रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाईश दे रहे है कि वे अपने मवेशी के चारा, पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करें। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने गोधन को संरक्षित करने रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करने, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों के चलते परेशानी न हो ! भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े हुए मवेशियों को शहरी गोठान में रखा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है, इसके बाद भी दोबारा पशुपालक के पशु आवारा की तरह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गौधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन दोनों की हानि होती है। निगम की अपील है कि इससे बचने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए गठित दल के नोडल अधिकारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दल ने नेहरू नगर चौक से डबरापारा चौक तक नेशनल हाईवे, नंदिनी रोड, छावनी चौक, कुरूद, अवंती बाई चौक, गदा चौक, सुपेला चौक का निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की! सड़क किनारे घूम रहे 202 आवारा पशुओं की धरपकड़ अब तक की जा चुकी है। रोका छेका अभियान के तहत पकड़े गए गाय, बैल, भैंस, बछिया व अन्य पशुओं को निगम द्वारा संचालित शहरी गौठान में रखा गया है।

58 पशुओ को पशु मालिकों ने छुड़ाया -
रोका छेका अभियान के तहत गठित टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के बाद निगम के शहरी गौठान में अब तक कुल 202 पशुओं को लाया जा चुका है पशुओं को पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर 58 पशुपालकों ने 29065 रूपए अर्थदण्ड देकर अपने मवेशी को छुड़ाकर ले गए है और संकल्प पत्र भर रहे है कि वे अपने पशु की सुरक्षा स्वंय करेंगे, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करेंगे!

आयुक्त के निर्देश पर डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सेक्टर 5 में घर-घर चला अभियान.
डेंगू मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री दल्ली राजहरा से आने के बाद हुआ बुखार.

भिलाई नगर। आज भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू पीड़ित मरीज के परिजनों से मिलने उनके निवास सेक्टर 5 पहुंचे! इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली भी मौजूद थे! आयुक्त रघुवंशी ने परिजन से मरीज का हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की! परिजन से चर्चा करते हुए उन्होंने टेमीफास् की उपलब्धता और उपयोग करने की जानकारी ली! डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक करते हुए आयुक्त महोदय ने परिजनों से कहा कि सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें, डेंगू उन्मूलन के लिए सतर्कता के साथ ही जागरूकता भी जरूरी है! पानी को पात्रों में ज्यादा दिन तक स्टोर न होने दें, कूलर एवं अन्य पात्रों के पानी को निरंतर चेक करते रहे, घर के भीतर परिसर में तथा आसपास भी स्थल स्वस्थ रहे ताकि मच्छरों को छिपने की जगह न मिले, कहीं भी पानी का जमाव न हो जिससे लार्वा को पनपने का अवसर नहीं मिलेगा! उन्होंने आसपास के कई घरों के कूलर एवं पात्रों की जांच कराई तथा समीपस्थ क्षेत्रों का निरीक्षण किया! सेक्टर 5 में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान की रिपोर्ट की समीक्षा उन्होंने स्पॉट पर की!
मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री दल्ली राजहरा से आने के बाद आया बुखार सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति जो कि सेक्टर 5 का निवासी है निजी कारणों से 8 जुलाई 2021 को दल्ली राजहरा, जिला-बालोद गया था! दूसरे दिन 9 जुलाई 2021 को उन्हें बुखार आया! जिसके बाद जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय सेक्टर 9 में परीक्षण के दौरान डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई!
आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर सेक्टर 5 क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर घर-घर चला अभियान निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सेक्टर 5 क्षेत्र में निगम की डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम की टीम ने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह के साथ सेक्टर 5 डेंगू पीड़ित घर के समीपस्थ के 190 घरों का सर्वे करते हुए अभियान चलाया! जिसमें से 135 घरों के कूलर में टेमीफास् का छिड़काव, 205 टंकी, कूलर, टायर व अन्य पात्रों की जांच, 65 कूलर, टंकी एवं पात्रों को खाली कराने का कार्य, मच्छरों को नष्ट करने के लिए मेलाथियान दवाई का छिड़काव, डेंगू, मलेरिया, पीलिया संबंधी बीमारियों से जागरूक रहने के लिए पंपलेट का वितरण एवं जन जागरूकता अभियान, टेमीफास् वितरण एवं रिफिलिंग का कार्य किया गया!

Ads

फेसबुक