newscreation

newscreation

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने "कॉकटेल" के 9 साल होने पर कहा,"वेरोनिका हमेशा मेरे द्वारा निभाए गए सबसे खास किरदारों में से एक रहेगी।" बॉलीवुड क्वीन, दीपिका पादुकोण ने 13 साल के करियर में कई किरदारों और यादगार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है। एक परफॉर्मेंस जो दीपिका के करियर का टर्निंग पॉइंट है, वह है 'कॉकटेल' में 'वेरोनिका' का किरदार निभाना। 'कॉकटेल' के बाद, अभिनेत्री ने कई अन्य यादगार किरदार और शानदार प्रदर्शन दिए है।
फिल्म की रिलीज़ के 9 साल पूरे हो गए है, ऐसे में दीपिका ने बीते दिनों को याद किया और कॉकटेल के अपने "टर्निंग पॉइंट" के बारे में साझा किया।फिल्म के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने साझा किया, "मैंने हमेशा माना है कि जब आप अपने हर किरदार में खुद का एक छोटा सा हिस्सा डालते हैं, तो आप उस करैक्टर का एक हिस्सा हमेशा अपने साथ रखते हैं। वेरोनिका हमेशा मेरे द्वारा निभाए गए सबसे खास पात्रों में से एक रहेगी; जिसने मेरे लिए प्रोफेशनली रूप से बहुत कुछ बदल दिया है और मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया है।"
यह पूछे जाने पर कि क्या वेरोनिका उनके बॉलीवुड करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ थी, दीपिका ने कहा,"हां। अगर एक करैक्टर लाखों लोगों के साथ गूंजता है, तो जाहिर है कि इसमें कुछ ऐसा था जिससे दर्शकों को सहानुभूति थी।"
यह याद करते हुए कि उन्होंने भूमिका के लिए कैसे तैयारी की, अभिनेत्री ने वेरोनिका के व्यक्तित्व को साझा किया, जिससे वह अपने जीवन के उस चरण में परिचित नहीं थीं, "जब मुझे पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट दी गई तो मैंने मान लिया कि यह मीरा के करैक्टर (पेंटी द्वारा निभाया गया) के लिए थी। इम्तियाज अली ने एक दिन मुझे फोन किया और मुझसे वेरोनिका की पटकथा फिर से पढ़ने का अनुरोध किया। कुछ दिनों के बाद उस पर कुछ विचार करने के बाद, मैं समझ गयी कि उनका क्या मतलब था। जबकि मेरे पेट में बटरफ्लाइज़ उड़ रही थीं, मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार हूं, ”दीपिका कहती हैं।
वह आगे कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं वह कर पाती जो मैंने किया होता अगर होमी अदजानिया के लिए नहीं होता। उन्होंने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और मुझे विश्वास दिलाया कि मैं कुछ गलत नहीं कर सकती। उस विश्वास के साथ, हम एक ऐसा करैक्टर बनाने में सक्षम थे जो हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा।

भिलाई। युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया (एसआईओ) रायपुर यूनिट की तरफ से पोस्ट लॉकडॉन क्लासेस जूनियर एसोसिएट्स सर्किल के बच्चों का प्रोग्राम बैरन बाज़ार, रायपुर एस.आई.ओ. आफिस में सामाजिक दूरी का ध्यान व मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए आयोजित किया गया।
जिसमे विभिन्न तरह के प्रोग्राम जैसे चरित्र निर्माण,अनुशासन और एक अल्लाह (ईश्वर) पर भरोसा व उसके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना अच्छे काम करना तथा बुरे काम से बचना तथा पढ़ाई का उद्देश्य व नेतृत्व इत्यादि इन विषयों पर तुफैल कुरेशी, जुनैद सिद्दीकी, मुबीन खान व आसमा ने अपनी बात बच्चों के सामने रखी एव मिसाल देते हुए समझाया।
इसके साथ ही क्लासेस में शारीरिक एक्टिविटीज एव मनोरंजन खेल कूद के साथ आयोजित किया गया, और बच्चों को अंत में पुरस्कार एवं मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर पोस्ट लॉकडॉउन क्लासेस के आखिरी दिन पर प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अज़ीज़ शामिल होकर सभी बच्चों के साथ बातचीत की, जिसमें एस.आई.ओ. रायपुर के अध्यक्ष अमानुल्लाह एसके और इकाई अध्यक्ष रायपुर जमाअत इस्लामी हिन्द रज़ा कुरैशी व कार्यक्रम संयोजक व समन्वयक अज़हरउद्दीन एसके, अनस खान, हैदर, हलीम, तुहिनुल और उमर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई ने 15 जुलाई को अंतररराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस मनाया। इस अवसर पर एमजे कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की समन्वयक विभा भूटानी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद हमारी भोजन प्रणाली में बदलाव जैसे सामाजिक विषय पर हिंदी-अंग्रेजी में निबंध तथा इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। क्लब की अध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि इस सामयिक विषय पर युवाओं ने काफी नवीनता से भरे विचार एवं उन्नत अभिनव विचारों से भरा अपना मजबूत पक्ष रखा जो कि समाज में मानवीयता के साथ ही धरती के पर्यावरण के लिए भी हितकारी होगा। आयोजन में अमृता घोष बीएड 4 सेमेस्टर हिंदी निबंध, रोशनी जंघेल बीएड 4 सेमेस्टर स्लोगन राइटिंग, सुजीत कुमार बीएड 2 सेमेस्टर पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी रहे। सभी प्रतिभागी विजेताओं को नीलिमा दीक्षित ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष रीटा कुखरानिया, सचिव लता मंत्री, वरिष्ठ सदस्य अंजना विनायक, नूतन गंधोक, तृप्ता कौर, मीना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

दुर्ग। कृषि विज्ञान केन्द्र, अंजोरा द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14वीं बैठक गत दिवस ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। बैठक डाॅ. एस.पी. इंगोले प्रभारी कुलपति एवं अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, बिलासपुर के उपस्थिति में सम्पन्न हुई। डाॅ. आर.पी. तिवारी, निदेशक विस्तार शिक्षा, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। बैठक का आयोजन समिति के सदस्य सचिव डाॅ. विकास खुणे, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, अंजोरा द्वारा किया गया। बैठक में कार्यक्रम समन्वयक द्वारा केवीके का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2020 एवं वर्ष 2021 की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वैज्ञानिक पद्धति द्वारा पशुपालन विषयों का प्रशिक्षण देने, उन्नत चारा किस्मों को कृषकों के प्रक्षेत्र में तैयार करवाने। साथ ही बटेर पालन को प्रोत्साहित किये जाने का सुझाव दिया। डाॅ. आर.पी. तिवारी, निदेशक विस्तार शिक्षा ने प्रक्षेत्र में पाम पेड़ों को लगाने तथा पशुओं में कम लागत के परजीवी नियंत्रण पर कार्य करने की आवश्यकता बताई। डाॅ जितेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय, राजनांदगांव ने अपने सुझाव में शकरकंद, करमता भाजी एवं मुनगा को किसानों के बाड़ी में लोकप्रिय करने की आवश्यकता बताई। डाॅ. किशोर मुखर्जी, प्राध्यापक, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा ने गांवों में योजनाओं द्वारा वितरित मुर्गी, बकरी आदि का डाटा तैयार करने पर बल दिया। अन्य सदस्यों में दुर्ग जिले के जिला परियोजना अधिकारी, नाबार्ड, उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं, उपसंचालक उद्यानिकी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। प्रगतिशील पशुपालक ग्राम भरदा के नोवेश्वर ने ओस्मानाबादी बकरी प्रक्षेत्र के अनुभव साझा किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. दिलीप चौधरी भी वर्चुवल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल प्रभारी डाॅ. निशा शर्मा तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. एस.के. थापक ने किया।

दुर्ग। आज दुर्ग रेल्वे स्टेशन परिसर में रेल्वे प्रशासन एवं जी.आर.पी. के विशेष सहयोग से राजेश श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर यात्रीगणों को उपभोक्ता अधिनियम, नशा उन्मूलन संबंधी कानूनी विधिक जानकारी दिये जाने के संबंध में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। रेलवे परिसर में उक्त जागरूकता अभियान में विशेष तौर पर ऐसे लोग को जो कि बिना मास्क धारण किए रेलवे परिसर में घूम रहे हैं, उन्हें इस आशय का बंधपत्र भरवाया जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के संबंध में सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य लगाउॅगा तथा शासन की कोविड संबंधी नियमों का पालन करूंगा ।
राहुल शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कोविड संबंधित नियमों का पालन करना अति आवश्यक है ताकि कोविड-19 महामारी से बचा जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे क्षेत्र में अक्सर यह शिकायत प्राप्त होती है कि विक्रेता किसी वस्तु पर वर्णित एमआरपी से ज्यादा उस वस्तु को बेचते हैं।
विक्रेता मुद्रित एमआरपी से ज्यादा का कोई सामान नहीं ले सकता है और कोई भी दुकानदार और निर्माता द्वारा निर्धारित एमआरपी से अधिक नहीं बेच सकता है, परंतु यदि कोई दुकानदार एमआरपी मूल्य से ज्यादा मूल्य से वस्तु को बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं। वर्तमान में ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने वालों को अधिकतम 1 लाख रुपए का जुर्माना देना होता है। पहली गलती पर 25 हजार रुपये का जुर्माना है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किये जाने का प्रस्ताव है। दूसरी गलती पर अभी 50 हजार लिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किये जाने की बात है। तीसरी गलती पर अभी 1 लाख रुपए का जुर्माना लगता है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है।
रेल्वे परिसर एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होने वाले यात्रीगणों एवं जनमानस को उपभोक्ता अधिनियम की जानकारी नही होती है यात्रीगणों को उपभोक्ता अधिनियम की जानकारी नही होने से कानूनी उपचार प्राप्त नही हो पाता है। यात्रा के दौरान तथा समय पर साईबर क्राईम के माध्यम से यात्रीगण ठगी का शिकार हो जाते है। यात्रा के दौरान नशा का सेवन करने वाले व्यक्ति भी यात्रियों से अव्यवहारिक व्यवहार करते है। इन सभी की कानूनी जानकारी दिये जाने के उद्वेश्य से ही इस विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। जागरूकता अभियान 16 जुलाई से 19 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा तथा परिसर में लोगों को विधिक जागरूक किया जाएगा।

आय का जरिया बनाने के लिए किसी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का रास्ता अपनाया तो किसी ने सिलाई का किया चयन.
प्रतिमाह 12 से 15 हजार तक हो रही है आमदनी, शासन की योजना से मिली मदद.

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई में शासन द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से गठित सृष्टि एवं मां परमेश्वरी महिला स्व सहायता समूह ने आत्म निर्भर बनने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है! इस बात का अनुमान इनके प्रति माह के आय से लगाया जा सकता है! निगम क्षेत्र में इसका बेहतर क्रियान्वयन निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर हो रहा है! सृष्टि स्व सहायता महिला समूह ने सेक्टर 7 वार्ड 66 में 13 सदस्यों को मिलाकर समूह का गठन किया है! समूह के सदस्यों ने आत्मनिर्भर बनने के लिए और आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रारंभिक तौर पर ही लक्ष्य लेकर कार्य करना प्रारंभ किया था! उन्होंने बैंकिंग व्यवहार को प्राथमिकता से अपनाया! प्रतिमाह समूह के सदस्यों ने 100 रुपए प्रति सदस्य जमा करना प्रारंभ किया! समूह की बैठक लेकर बैंकिंग लेनदेन को बढ़ावा देने और आपसी समन्वय से समूह की सहभागिता सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास इन्होंने किया है! महिला सशक्तिकरण की दिशा में तथा स्वावलंबी बनने के लिए समूह द्वारा स्वयं का रोजगार प्रारंभ किया गया! समूह को निगम ने सहयोग करते हुए केंद्र शासन की योजना अनुसार 10000 रुपए आवर्ती निधि उपलब्ध कराई! महिलाओं द्वारा संकलित जमा राशि से छत्तीसगढ़ी व्यंजन अनरसा बना कर घर-घर बेचने का कार्य प्रारंभ किया गया! धीरे-धीरे इस व्यंजन की इतनी प्रसिद्धि मिली कि सेक्टर 6 भिलाई स्थित आंध्रा बेकरी में उन्हें अपने उत्पाद बेचने की सहमति मिल गई और प्रतिमाह 12 से 15000 तक आय उन्हें प्राप्त हो रही है! जिससे परिवार के प्रत्येक सदस्य को रोजगार के साथ-साथ जीविकोपार्जन में सहायता मिल रही है! इसी तरह से वार्ड क्रमांक 9 कोहका पुरानी बस्ती की मां परमेश्वरी महिला स्व सहायता समूह ने 12 सदस्यों को मिलाकर समूह का गठन किया! प्रारंभिक तौर पर महिलाओं ने प्रति माह 200 रुपए की राशि प्रत्येक सदस्य आपस में एकत्रित कर बैंक में जमा करना प्रारंभ किया! प्रतिमाह बैंकिंग लेनदेन को बढ़ावा देते हुए उन्होंने स्वयं का रोजगार मूलक कार्य करने प्रतिबद्ध होकर सिलाई के कार्य को तवज्जो दी! धीरे-धीरे सिलाई कार्य में बढ़ोतरी होती गई और भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के श्रमिकों के लिए पैंट, शर्ट, जैकेट इत्यादि के सिलाई का कार्य इन्हें मिलना प्रारंभ हो गया! इस सिलाई कार्य से प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 10,000 से अधिक आय प्राप्त हो रहा है! स्व सहायता समूह के बैंकिंग लेनदेन मजबूत होने से प्रत्येक सदस्य अपनी संकलित राशि से दैनंदिनी की वस्तुओं को खरीदने तथा अपने परिवार के भरण-पोषण व आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर हो रहे है!

भिलाईनगर। भिलाई निगम क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मूलभूत समस्याओं के निराकरण तथा साफ सफाई व्यवस्था की सतत माॅनिटरिंग के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को माॅर्निंग विजिट करने के निर्देश दिए है, जिसके परिपालन में जोन आयुक्त प्रातः अपने क्षेत्रों का दौरा किए। नेहरू नगर के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ ने प्रातः क्षेत्र की सफाई व्यवस्था देखी, सड़क किनारे झिल्ली, पन्नी के कचरे के उठाव के निर्देश दिए। जोन क्षेत्र के सभी उद्यानों में सफाई बनाए रखने कहा। इसके पश्चात कांट्रेक्टर काॅलोनी पहुंचे जहां जोन स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण करते हुए बोरिंग, हैण्डपंप के आस पास सदैव सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। वैशाली नगर की जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने वार्ड में चल रहे नाली सफाई का निरीक्षण किया तथा कुछ स्थानों पर स्वयं खड़े होकर सफाई करवाई। उन्होंने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कहीं भी नाली अतिक्रमण कर स्लैब, सीढ़ी बनाने वाले के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही करें, नाली जाम होने की स्थिति न बने। जोन आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 17 वृन्दानगर में सामुदायिक शौचालय में बिजली, पानी और नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए इसके पश्चात डंप साइट का निरीक्षण किया! मदर टेरेसा नगर की जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने प्रातः निरीक्षण के दौरान डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत कार्यों को देखने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वार्ड का दौरा किए। उन्होंने घर-घर कूलर में भरे हुए पानी को साफ कराने, टेमिफाॅस का छिड़काव, टेमिफाॅस का वितरण, जलजमाव वाले स्थानों पर मलेरिया ऑयल का छिड़काव कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सड़को की सफाई कार्य को सुबह निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने वार्ड 21 आदर्श नगर, बापू चौक के नागरिकों से पेयजल, सफाई और टेमिफास वितरण को लेकर फीडबैक लिए। उन्होंने पाॅवर हाउस सब्जी मण्डी का निरीक्षण भी किया और बाजार क्षेत्र में दिन तथा रात्रि दोनों पालियों में सफाई व्यवस्था को सतत रूप से बनाए रखने कहा। मॉर्निंग विजिट में बाजार में दुकान के बाहर तक पसरा लगाने तथा दुकान के आगे सड़क तक सामान रखने वालों को दुकान के भीतर सामान रखने समझाइश दी। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम के अधिकारियों को प्रातः निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। इसके परिपेक्ष में निगम आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं, समस्याओं एवं शिकायतों का फील्ड में निराकरण कर रहे हैं। क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।

नईदिल्ली। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को शेयर बाजार से रिकॉर्ड 10,000 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एलआईसी ने उन शेयरों की बिक्री कर ज्यादा मुनाफा कमाया है, जिसे कुछ साल पहले खरीदा गया था। जून तिमाही में एलआईसी ने जिन कंपनियों के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया है उनमें हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, बायोकॉन लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में, एलआईसी ने 7000 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया था। वहीं, अप्रैल से अक्टूबर 2020 के बीच, एलआईसी ने पूंजी बाजार में मुनाफे के रूप में लगभग 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी ने शेयर बाजार में कुल 94,000 करोड़ रुपए लगाए हैं। इस तरह मार्च 2021 तक एलआईसी द्वारा बाजार में लगाई गई कुल रकम 8 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है।

20,000 करोड़ के शेयर बेचे: एलआईसी के एक अधिकारी के मुताबिक हमने महामारी के इस कठिन साल की पहली तिमाही में लगभग 20,000 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जिससे 10,000 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है। एलआईसी को ये मुनाफा ऐसे समय हुआ है जब कोविड महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी और हर दिन देश में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे थे। महामारी के इस दौर में भी शेयर बाजार में छह फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ हुआ। यही वजह है कि एलआईसी को भी मुनाफा हुआ है।

आईपीओ से पहले अच्छी खबर: एलआईसी के रिकॉर्ड मुनाफावसूली से सरकार को मेगा-आईपीओ के लिए और अधिक निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सरकार इस वित्त वर्ष में एलआईसी का आईपीओ लेकर आ रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि भारतीय डोमेस्टिक मार्केट में एलआईसी बड़ी निवेशक कंपनी है।

नईदिल्ली। ऑनलाइन फूड मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कंपनी के आईपीओ का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है। मतलब ये कि निवेशकों के पास आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका है। इसके लिए निवेशकों के पास शाम 5 बजे तक का मौका है।

दो दिन के आंकड़े: जोमैटो का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) खुलने के दूसरे दिन यानी गुरुवार को 4.8 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि जोमैटो ने बिक्री के लिए 71.92 करोड़ शेयरों की पेशकश की है लेकिन अब तक उसे 344.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

मार्च 2020 के बाद का सबसे बड़ा IPO: इसे मार्च 2020 के बाद भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। बीते साल के मार्च महीने में एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ लॉन्च हुआ था। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ पर कोरोना का प्रभाव भी रहा। इस वजह से लिस्टिंग के वक्त एसबीआई कार्ड्स के निवेशकों के निवेश को उम्मीद से कम ग्रोथ मिला था।

एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़: जोमैटो आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही एंकर निवेशकों से 13 जुलाई को 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है। जैक मा के एंट समूह समर्थित कंपनी भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में आईपीओ लाने वाली पहली फर्म है। इस आईपीओ के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता है।

नईदिल्ली। पेंशनधारकों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि पेंशनधारकों की पेंशन पर्ची को व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर भेज सकते हैं। आदेश के मुताबिक पेंशनधारकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

क्या है आदेश में: पेंशन एवं पेंशन कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, “बैंक, एसएमएस और ईमेल के अलावा व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए पेंशनधारकों को पेंशन पर्ची भेजी जा सकती है।”

आपको बता दें कि पिछले महीने पेंशन देने वाले बैंकों के केंद्रीय पेंशन वितरण केंद्रों (सीपीपीसी) की एक बैठक हुई जिसमें पेंशनधारकों की मासिक पेंशन पर चर्चा हुई। इसी बैठक में बैंकों को यह कल्याणकारी कदम उठाने को कहा गया था, जिसे बैंकों ने स्वीकार कर लिया है। अब इसका लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है।

महंगाई राहत में हुआ है इजाफा: आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय पेंशनधारकों के महंगाई राहत यानी डीआर में इजाफा किया है। अब पेंशनधारकों का डीआर 17 फीसदी की बजाए 28 फीसदी हो गया है। सरकार के इस फैसले की वजह से 60 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों को फायदा होगा।

Ads

फेसबुक