ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
– पेट्रोल-डीजल, सोना, चांदी और काजू महंगे होंगे
– आयात शुल्क में होगी वृद्धी, कई चीजों के बढ़एंगे दाम
– सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्स और ऑटो पार्ट्स महंगा होंगे
– तंबाकू उत्पाद महंगा होगा
– लाउडस्पीकर, ऑप्टिकल फाइबर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, स्टेनलेस उत्पाद, मूल धातु के फिटिंग्सि, फ्रेम और सामान, वीडियो रिकॉर्डर, व्हीकल हॉर्न, सिगरेट आदि महंगे हुए हैं।
– इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हो जाएंगी। लेकिन यह अभी चलन में नहीं हैं
– होम लोन लेना भी सस्ता होगा
– सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख की छूट
– साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्ट, डेटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान जैसे- ब्रीफ केस, पंखे, सेनिटरी वेयर, कंटेनर, लैम्प, यात्री बैग, बोतल सस्ते हुए
– रसोई में प्रयुक्त सामान जैसे बर्तन, पास्ता, धूपबत्ती, मयोनेज, नमकीन, सूखा नारियल, गद्दा, बिस्तर, चश्मा फ्रेम, बांस फर्नीचर, सैनिटरी नैपकिन, ऊन और ऊनी धागे सस्ते हुए।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पेश किए गए बजट के अनुसार, बैंकों से एक साल में एक करोड़ रुपये की अधिक की निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) लगेगा। यानी, बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर दो फीसदी कर चुकाना पड़ेगा। वहीं, निर्मला सीतारमण ने घर किराये पर लेने के मुद्द पर जल्द ही कई सुधार लाने की बात कही है।
पीएम मोदी ने कहा कि “इस बजट में वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ी की चिंता साफ साफ नजर आती है। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में फैसले जो लिए गए हैं, वे नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। यह बजट आपके संकल्पों, सपनों का भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मैं काशी में कल इसपर विस्तार से बात करने जा रहा हूं”
मोदी सरकार पैतृक संपत्ति को बेच खाने वाले बिगड़ैल बेटे की तरह काम कर रही है: कांग्रेस
रायपुर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि निर्मला सीतारमण का बजट अम्बानी और अडानी की तरक्की बढ़ाने का बजट है, देश की तरक्की का बजट नहीं है। मोदी सरकार पैतृक संपत्ति को बेच खाने वाले बिगड़ैल बेटे की तरह काम कर रही है।
बजट में किसान, मजदूरों गरीबो आम लोगो के लिये कुछ भी नहीं है। आम आदमी के लिये मोदी सरकार में शौचालय और कुछ लोगो के लिये प्रधानमंत्री आवास के अलावा और कुछ भी नहीं किया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि देश में करीब 7000 कंपनियां बंद हुई, जिसकी जगह अम्बानी और अडानी ले लेंगे, इस बजट का कुल सार सिर्फ उन्हें फायदा पहुँचाना निकल रहा है।