×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

कांग्रेस की वरिष्ट नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन,

दिल्ली : शीला दीक्षित की मौत के बाद अब दिल्ली की राजनीति में उनकी भरपाई करना मुश्किल है. ये उनके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता का ही कमाल था कि वो लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उन्होंने दिल्ली में विकास के इतने काम किए जिसे आज तक लोग याद करते हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि शीला दीक्षित जैसा नेता अब दिल्ली को मिलना मुश्किल है.Read

वो कांग्रेस के समर्थकों को ऊर्जा देने का भी काम करती थी.

दिल्ली में कांग्रेस के कम ही ऐसे नेता है जो सर्वमान्य है. इनमें सबसे ऊपर शीला दीक्षित का नाम आता था. जिसकी वजह से वो यहां तीन बार सीएम रह सकीं. शीला दीक्षित के बाद एक दूसरा नाम कृष्णा तीरथ का आता था मगर वो बीजेपी में शामिल हो गई उसके बाद अब उनके मुकाबले दूसरा कोई बड़ा नेता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में दो और नाम हारुन युसुफ और अजय माकन का भी है मगर फिर भी इनका मुकाबला शीला दीक्षित से नहीं किया जा सकता है.

राजनीति के जानकारों का कहना है कि शीला दीक्षित के अंदर सभी को साथ लेकर चलने की कला थी, इसी वजह से वो लगातार 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनकी बात को पार्टी का हर आम कार्यकर्ता मानता था. एक समय था जब दिल्ली की राजनीति में दो नाम प्रमुखता से लिए जाते थे उनमें एक रामबाबू शर्मा और दूसरा शीला दीक्षित का था. रामबाबू शर्मा को मुंह का कैंसर होने की वजह से मौत हो गई थी. उसके बाद कांग्रेस के पास सिर्फ इकलौती शीला दीक्षित ही नेता थी जिनकी पार्टी में पहचान और पकड़ अच्छी थी. मगर अब उनकी मौत के बाद पार्टी के पास इन दोनों के जैसा कोई नेता नहीं रह गया है. पार्टी के समर्थक उन्हें कांग्रेस की लेडी सिंघम भी बुलाते थे.

उनके समय किए गए दिल्ली के विकास के कामों को आज भी लोग याद करते हैं. दिल्ली में कई सारे काम उनके समय ही शुरू किए गए थे जो अब पूरे हो रहे हैं. उनकी मौत के बाद से एकबारगी तो पार्टी से जुड़े लोगों को यकीन ही नहीं हो पा रहा है. वो अपने-अपने संपर्क से इन सूचनाओं की पुष्टि करने में लगे रहे.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

लापरवाही के आरोप के बाद छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ 'छह महीने के लिए सस्पेंड'

ब्रिटेन नें ईरान को दी चेतावनी, परिणाम भुगतनें को तैयार रहें : ब्रिटेन

धरने के बाद आखिरकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी सोनभद्र में पीड़ितों से मिली

इंदौर : ऑटो यूनियन वालों नें ऑनलाइन सेवा कंपनियों के खिलाफ की रोचक कार्यवाही

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 20 July 2019 18:20

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक