वंदे भारत एक्सप्रेस ने ट्रैक पर पड़े स्लीपर को मारी टक्कर, घबराए या‎त्री

नई दिल्ली । दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया जिले के अछल्दा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ने ट्रैक पर पड़े स्लीपर को टक्कर मार दी, इससे या‎त्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है जहां रेलवे की ही लापरवाही से वंदे भारत एक्सप्रेस पलटने से बच गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां रेलवे की बन रही बाउंड्री के लिए आए सीमेंट के स्लीपरों में एक स्लीपर रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, जिससे ट्रेन टक्कर गई और तेज धमाके के साथ पूरी ट्रेन हिल गई। चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अछल्दा स्टेशन के पास डंपर से सीमेंट के स्लीपर लाये गए थे। जिन्हें रेलवे ट्रैक किनारे प्रेशर मशीन की मदद से उतारा जा रहा था, तभी एक स्लीपर रेलवे लाईन पर उतर गया। जिसे बाउंड्री वाल पर काम कर रहे मजदूरों ने हटाने का प्रयास किया लेकिन स्लीपर नहीं हट सका। उसी समय सामने से वंदे भारत ट्रेन आते देख मजदूर वहां से हट गए।
दरअसल दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही 22416 वन्दे भारत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बाउंड्री बाल के स्लीपर में टकराने से पूरी ट्रेन हिल गई और यात्री सहम गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। ट्रेन को 12 बजकर 2 मिनट पर रोक दिया गया। हालां‎कि तत्काल वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने लोगों के सहयोग से ट्रेन के पास से स्लीपर को हटवा दिया। इसके बाद करीब 17 मिनट बाद ट्रेन को आगे के ‎लिए रवाना किया गया। इस बीच पीछे से आ रही नई दिल्ली से कानपुर की तरफ जा 12802 पुरषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को 14 नम्बर गेट के पास रोक दिया गया। डीआरएम कार्यालय ने बताया कि मामले के जांच के आदेश देकर लापरवाही बरतने वाले पर कारर्वाई की जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक