दर्दनाक हादसा: केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

पलक्कड़। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां केरल एक्सप्रेस से टकराने के बाद तमिलनाडु की दो महिलाओं समेत चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को उस समय टक्कर मारी, जब ये कर्मचारी शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे। रेलवे द्वारा सफाई कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी टक्कर के कारण ट्रैक से नीचे गिर गए। इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने के प्रयास जारी हैं, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कि हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, आगे की जांच जारी है।

 

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक